उमर मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी, कांग्रेस भी होगी शामिल, सीएम के उमरा से लौटते ही बनेंगे तीन नए मंत्री
जम्मू-कश्मीर सरकार के मंत्रिमंडल के पहले विस्तार की तैयारी हो चुकी है। परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर दिसंबर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विस्तार को अंतिम रूप देते हुए मंत्रिपरिषद में तीन नए मंत्रियों को शामिल करेंगे। इनमें कांग्रेस के एक विधायक को भी मंत्री बनाया जाएगा। मौजूदा मंत्रिमंडल में उमर समेत छह मंत्री हैं। जैसे ही सीएम उमरा से लौटते हैं तो मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार के मंत्रिमंडल के पहले विस्तार की तैयारी हो चुकी है। परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर दिसंबर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विस्तार को अंतिम रूप देते हुए मंत्रिपरिषद में तीन नए मंत्रियों को शामिल करेंगे।
इनमें कांग्रेस के एक विधायक को भी मंत्री बनाया जाएगा। मौजूदा मंत्रिमंडल में उमर समेत छह मंत्री हैं। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत केंद्र शासित प्रदेश के मंत्रिमंडल में विधानसभा के कुल सदस्यों (90) के 10 प्रतिशत सदस्य ही शामिल हो सकते हैं।
नेकां के दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इन दिनों उमरा के लिए सऊदी अरब गए हुए हैं। वह रविवार को लौटेंगे और उसके बाद वह मंत्रिमंडल में विस्तार को अंतिम रूप देंगे। प्रस्तावित विस्तार में वह अपने मंत्रिमंडल में तीन सदस्य और शामिल करेंगे।
इनमें चुनाव से पहले गठबंधन की सहयोगी रही कांग्रेस के एक विधायक के अलावा नेशनल कान्फ्रेंस के दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। कांग्रेस की तरफ से प्रदेश कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद करा या पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीए मीर में से किसी एक को मंत्री बनाया जाएगा।
सरकार के गठन के समय कांग्रेस आलाकमान के कहने पर ही उमर ने अपने मंत्रिमंडल में कांग्रेस के किसी सदस्य को शामिल नहीं किया था। कांग्रेस का मानना था कि नेकां के साथ जम्मू-कश्मीर में सत्ता में भागीदार होने पर उसे महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में नुकसान हो सकता है। अब इन दोनों राज्यों में चुनाव हो चुके हैं।
ये बनाए जा सकते हैं मंत्री
तारिक हमीद करा को मंत्री बनाया जाएगा तो नेकां श्रीनगर के अपने किसी विधाायक को मंत्रिपरिषद में शामिल करने से बचेगी। करा के मंत्री बनने से मंत्रिमंडल में श्रीनगर का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा, जो मौजूदा समय में नहीं है।
अगर करा मंत्री नहीं बनते हैं तो फिर नेकां सलमान सागर, अली मोहम्मद सागर, अहसान परदेसी, मुश्ताक गुरू और तनवीर सादिक में से किसी एक को मंत्री बना सकती है। संभावित विस्तार में मंत्री बनने वाला दूसरा व तीसरा विधायक उत्तरी या फिर दक्षिण कश्मीर से लिया जाएगा।
ऐसा होने की स्थिति में नजीर अहमद खान, मीर सैफुल्ला, बशीर वीरी, जावेद हसन बेग में से किसी दो को मौका मिल सकता है।
विभागों में भी होगा फेरबदल
नेकां के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मंत्रिमंडल में विस्तार के साथ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया जाएगा। मुख्यमंत्री उमर अपने पास से कई विभागों के अलावा मौजूदा मंत्रियों के विभागों में से भी कुछ विभागों को नए मंत्रियों को सौंपेंगे।
केंद्र शासित प्रदेश की पहली निर्वाचित सरकार ने 16 अक्टूबर को कार्यभाल संभाला था। उमर चाहते हैं कि जनवरी-फरवरी 2025 में होने वाले प्रदेश के पहले बजट सत्र से पहले ही मंत्रिमंडल को विस्तार दिया जाए।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: कड़ाके की ठंड के आगोश में कश्मीर, बुधवार की रात इस मौसम में अब तक की सबसे ठंडी रात रही
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।