Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पर्यटन उद्योग को बाद में पटरी पर लाएंगे, अमरनाथ यात्रा पहली प्राथमिकता'; लोगों की बेरोजगारी पर बोले CM उमर अब्दुल्ला

    Updated: Sat, 17 May 2025 09:26 PM (IST)

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बैसरन घटना से कश्मीर का पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अमरनाथ यात्रा को सुचारू रूप से आयोजित करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने होटल एसोसिएशन के साथ बैठक में कहा कि प्रशासन यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी ताकत लगाएगा। पर्यटन उद्योग को वापस पटरी पर लाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

    Hero Image
    CM उमर अब्दुल्ला बोले- लाखों लोगों का रोजगार खतरे में। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि बैसरन घटना के चलते घाटी का पर्यटन उद्योग पूरी तरह से चरमरा गया है। इसे पटरी पर लाने के प्रयास बाद में किए जाएंगे, लेकिन पहले प्रशासन की पहली प्राथमिकता आगामी अमरनाथ यात्रा को सुचारु ढंग से आयोजन करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर अब्दुल्ला ने यह बात शनिवार को श्रीनगर में होटल एसोसिएशन के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीते तीन चार वर्षों की तरह इस वर्ष भी घाटी में पर्यटन उद्योग चरम पर था और इस वर्ष बंपर टूरिज्म की उम्मीद थी। लेकिन बैसरन घटना से पूरा पर्यटन क्षेत्र चरमरा गया है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र को पटरी पर आने में कुछ समय लगेगा।

    पूरी ताकत झोंकेगा प्रशासन- सीएम

    उन्होंने कहा कि इस समय हमारी प्राथमिकता आगामी श्री अमरनाथ जी की वार्षिक यात्रा को सुचारु ढंग से आयोजित करना है। हम चाहते हैं कि यह यात्रा सुगम तरीके से आयोजित हो और श्रद्धालु बेखौफ होकर यह यात्रा कर सुरक्षित तरीके से अपने घरों को वापस लौट जाए।

    उन्होंने कहा कि यात्रा घटनामुक्त रहे, सुचारु ढंग से जारी रहे और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंक देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवित्र यात्रा की समाप्ति के बाद पर्यटन क्षेत्र को वापस पटरी पर लाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

    'लाखों लोगों का रोजगार खतरे में'

    उन्होंने कहा कि मैंने आज यह बात होटल एसोसिएशन वालों से भी की और उन्हें मैंने पूरा विश्वास दिलाया कि पर्यटन के इस चरमराए ढांचे को फिर से पटरी पर लाने और इसे मजबूत करने में प्रशासन कड़े प्रयास करेगी।

    उन्होंने कहा कि पर्यटन घाटी की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी की हैसियत रखती है और इससे यहां लाखों लोगों की रोजी रोटी चलती है। उन्होंने कहा कि बैसरन घटना के चलते इस क्षेत्र से जुड़े लाखों लोगों का रोजगार खतरे में पड़ गया है।

    हमारी कोशिश होगी कि हमारे इन लोगों का रोजगार फिर से बहाल हो और पर्यटक फिर एक बार यहां का रुख इसी तरह करें जिस तरह वह पहले इस घटना से पहले किया करते थे।