'अश्लीलता बर्दाश्त नहीं', रमजान में फैशन शो पर भड़के मीरवाइज; बोले- धार्मिक मूल्यों को कर रहे हैं नष्ट
कश्मीर के गुलमर्ग में रमजान के महीने में आयोजित फैशन शो पर विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर कई नेताओं ने आपत्ति जताई है। इसे अश्लील और धार्मिक भावनाओं ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जम्मू। फैशन, संगीत को लेकर कश्मीर में कई बार सियासत देखने को मिलती है। एक बार फिर से रमजान के महीने में गुलमर्ग में हुए फैशन शो पर सियासत गरमा गई है। जैसे ही इस फैशन शो की फोटो इंटरनेट पर आई, जम्मू-कश्मीर के कई नेता विरोध में खड़े हो गए।
ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज फैशन शो पर भड़क गए और कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं विवाद न बढ़े, मुख्यमंत्री कार्यालय ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए 24 घंटों के भीतर ही कार्रवाई का भरोसा दिया।
वायरल वीडियो पर मीरवाइज बोले- यह अपमानजनक
रमजान के महीने में शीतकालीन पर्यटन स्थल गुलमर्ग में फैशन शो आयोजित हुआ था। मीरवाइज इस फैशन के खिलाफ हो गए। इसे देख अन्य संगठन भी शो के खिलाफ बोलने लगे। मीरवाइज उमर फारूक ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह अपमानजनक है।
रमजान के पवित्र महीने में गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं। इससे लोगों में गुस्सा है। यह धरती सूफी, संत संस्कृति के लिए जानी जाती है। ऐसे में घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है।
'धार्मिक मूल्यों को नष्ट करने के लिए क्यों बाध्य'
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता राजा मुजफ्फर भट ने इस कार्यक्रम को कश्मीर के नैतिक, धार्मिक और नैतिक मूल्यों को ध्वस्त करने का प्रयास बताया।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में पूछा कि पवित्र रमजान में गुलमर्ग में इस फैशन शो की अनुमति किसने दी। अर्धनग्न पुरुष और महिलाएं बर्फ पर चल रहे थे। क्या पर्यटन विभाग, जीडीए के सीईओ इस पर कुछ जानकारी देंगे। आप हमारे नैतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को नष्ट करने के लिए क्यों बाध्य हैं।
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुलमर्ग में कथित अश्लील फैशन शो के बारे में मीरवाइज उमर फारूक की आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सदमे और गुस्से को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आधिकारिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मु्ख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि जो तस्वीरें देखी हैं, वे स्थानीय संवेदनशीलता के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखाती हैं और वह भी इस पवित्र महीने के दौरान। मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।