कश्मीर में एनआईए का छापा, आतंकियों के कुख्यात ओवरग्राउंड वर्कर के घर की तलाशी ली, डिजिटल उपकरण जब्त किए
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीनगर के राजबाग में लश्कर-ए-तैयबा के ओवरग्राउंड वर्कर हाशिम फारूक मीर के घर पर छापा मारा। हाशिम जो 2019 से जेल में है युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने के आरोप में जांच के दायरे में है। एनआईए ने कुछ डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं और मामले की जांच कर रही है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी के राजबाग में आतंकियों के एक पुराने और कुख्यात ओवरग्राउंड वर्कर के घर की तलाशी ली। उसके घर से कुछ डिजिटल उपकरण जांच के लिए एनआईए ने अपने कब्जे में लिए हैं, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
संबधित अधिकारियों ने बताया बताया कि आज राजबाग के इखराजपोरा में एनआईए ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की मदद से हाशिम फारूक मीर के घर की तलाशी ली है। हाशिम फारूक मीर लश्कर-ए-तैयबा का एक कुख्यात ओवरग्राउड वर्कर है।
वह श्रीनगर के कुख्यात पत्थरबाजों में एक गिना जाता रहा है और उसे वर्ष 2019 में पुलिस ने पकड़ा था। उसके खिलाफ आतंकी हिंसा में सलिंप्तता, पत्थरबाजी और अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के कई मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ में टक्की नाले की बाढ़ में फंसे स्कूली बच्चे, 4 घंटे बाद जलस्तर कम होने पर सुरक्षित निकाला
उन्होंने बताया कि हाशिम मीर जेल में बंद होने के बावजूद अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए सीमा पार बैठे आतंकी हैंडलरों के साथ संपर्क में रहते हुए प्रदेश में आतंकियों की भर्ती व आतंकियों के लिए साजो सामान जुटाने के षडयंत्र में शामिल है।
वह जेल में रहते हुए अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए श्रीनगर और उसके साथ सटे इलाकों में युवाओं में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए तैयार कर रहा है। उसका नाम कश्मीर में इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों से आतंकी संगठनों द्वारा अपने नेटवर्क को मजबूत करने के षडयंत्र की जांच के दौरान सामने आया और उसके आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच को आगे ढ़ाया गया।
अदालत में सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं केा पूरा करने के बाद एनआइए ने आज सुबह उसके घर में तलाशी ली। हालांकि एनआइए ने पुष्टि नहीं की है,लेकिन उसके स्वजनों के मोबाइल फोन की भी जांच की गई है। इसके अलावा एनआइए ने उसके घर से कुछ डिजिटल उपकण भी जांच के लिए अपने कब्जे में लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।