Jammu Kashmir Politics: पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट ने की घर वापसी, कांग्रेस में फिर हुए शामिल
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट (MLA Mohammad Amin Bhat) ने कांग्रेस पार्टी में वापसी की। अनंतनाग में आयोजित एक समारोह में पार्टी ने उनका भव्य स्वागत किया। वरिष्ठ नेता तारिक हमीद कर्रा और गुलाम अहमद मीर सहित कई नेता इस अवसर पर उपस्थित थे। भट ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में फिर से शामिल होने की घोषणा की थी।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के पूर्व विधयक मोहम्मद अमीन भट (MLA Mohammad Amin Bhat) ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी में वापसी की।
इस सिलसिले में दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग मेंं डाकबंगला में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी ने भट का भव्य सवागत किया।
कुछ दिन पहले ही की थी घोषणा
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ट नेता तारिक हमीद कर्रा, गुलाम अहमद मीर, रमण भल्ला तथा रविंद्र शर्मा उपसिथत थे। बता दें कि पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट (MLA Mohammad Amin Bhat) ने चंद दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी में फिर से शामिल होने की घोषणा की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।