जम्मू-कश्मीर में जुमे के दिन मीरवाइज उमर फारूक को किया घर में नजरबंद, नमाज के लिए नहीं खुली जामा मस्जिद
जम्मू-कश्मीर में जुम्मे के दिन हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक (Jammu Kashmir Mirwaiz Umar Farooq) को उनके निवास पर नजरबंद कर दिया गया ...और पढ़ें

पीटीआई, श्रीनगर। हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को शुक्रवार को नजरबंद कर दिया गया और उन्हें यहां जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के प्रमुख मौलवी मीरवाइज को श्रीनगर के निगीन इलाके में उनके आवास पर नजरबंद रखा गया है। हुर्रियत प्रमुख को सामूहिक नमाज अदा करने के लिए नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद जाना था। वह शुक्रवार को ऐतिहासिक मस्जिद में भाषण देते हैं।
मीरवाइज के दो संगठनों पर रोक
केंद्र सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में मीरवाइज के नेतृत्व वाली आवामी एक्शन कमेटी (एएसी) और शिया नेता मसरूर अब्बास अंसारी के नेतृत्व वाली जम्मू कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआईएम) पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों, आतंकवाद का समर्थन करने और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
जामिया मस्जिद की प्रबंध संस्था अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद ने मीरवाइज की नजरबंदी की निंदा की। बयान में कहा गया कि अधिकारियों द्वारा यह मनमाना और अनुचित कदम रमजान के पवित्र महीने के दौरान उठाया गया है।
औकाफ ने कहा कि मीरवाइज-ए-कश्मीर (मुख्य मौलवी) को उनके धार्मिक कर्तव्यों को पूरा करने से रोकना और उनके उपदेशों से श्रद्धालुओं को लाभ उठाने से रोकना लोगों की धार्मिक भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाता है।
इस तरह के प्रतिबंध, खासकर रमजान के पवित्र महीने के दौरान, पूरी तरह से अनुचित हैं और धार्मिक स्वतंत्रता के सिद्धांतों के खिलाफ हैं। मीरवाइज को तुरंत नजरबंदी से रिहा किया जाए ताकि वह अपने धार्मिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
फेशन शो पर जताई थी आपत्ति
हाल ही में जम्मू-कश्मीर में फैशन, संगीत को लेकर कश्मीर में सियासत देखने को मिली। दरअसल, गुलमर्ग में हुए फैशन शो पर सियासत गरमा गई है। जैसे ही इस फैशन शो की फोटो इंटरनेट पर आई, कश्मीर के कुछ धार्मिक नेता और अन्य संगठनें के नेता विरोध में उठ खड़े हुए। इसका विरोध मीरवाइज उमर फारूक ने भी किया था।
उन्होंने कहा कि कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं होगी। वहीं विवाद न बढ़े, मुख्यमंत्री कार्यालय ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए चौबीस घंटों के भीतर ही कार्रवाई का भरोसा दे दिया। मीरवाइज उमर फारूक ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह अपमानजनक है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।