Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैन्य सम्मान के साथ घर भेजे गए बलिदानियों के पार्थिक शरीर, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अर्पित की श्रद्धांजलि

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:30 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कर्तव्य पथ पर जवानों के बलिदान को याद किया। सेना और पुलिस के अधिकारियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बुलंदशहर के जेसीओ प्रभात गौढ़ और कैथल के लांसनायक नरेंद्र सिंह सिंधु आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए थे।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कुलगाम मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कर्तव्य पथ पर उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया।

    सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, जवानों के अलावा नागरिक प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने भी बलिदानियों को पुष्पचक्र और पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

    श्रद्धांजली समारोह के बाद वीर बलिदानियों के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके परिजनों के पास भेजे गए।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा से APP MLA मलिक का हमेशा रहा है विवादों से नाता, जानें डोडा प्रशासन ने क्यों लगाया PSA?

    आपको जानकारी हो कि दक्षिण कश्मीर के गुडर कुलगाम में सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों केा मार गिराने के लिए एक अभियान चलाया था। इस अभियान में पाकिस्तानी आतंकी रहमान अपने एक स्थानीय साथी संग मारागया।

    इस दौरान बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले जेसीओ प्रभात गौढ़ और रोहेड़ा कैथल हरियाणा का लांसनायक नरेंद्र सिंह सिंधु वीरगति को प्राप्त हुए हैं। आज यहां बादामी बाग चिनार कोर मुख्यालय में आयोजित एक भावपूर्ण श्रद्धांजली समारोह में दोनों वीरों को अंतिम श्रद्धांजली अर्पित की गई। चिनार कोर कमांडर समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी श्रद्धांजली समारोह में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा सचिवालय ने APP MLA मलिक के समर्थन से किया इनकार, कहा- इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं

    मुख्यमंत्री ने वीरों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कहा कि उनके अनुकरणीय साहस, अटूट वीरता और सर्वोच्च बलिदान को गहरे सम्मान और कृतज्ञता के साथ सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है।