Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG मनोज सिन्हा ने टंगडार का किया दौरा, पाक गोलीबारी से हुए नुकसान की समीक्षा की; प्रभावित लोगों से की बात

    Updated: Sat, 17 May 2025 05:29 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा के सीमांत क्षेत्र टंगडार का दौरा किया जहां उन्होंने पाक गोलीबारी से प्रभावित लोगों से बातचीत की और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावितों को मुआवजा देगा और केंद्र सरकार से पुनर्वास का आग्रह करेगा। मनोज सिन्हा ने नुकसान की समीक्षा की और जल्द ही मुआवजा पहुंचाने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने किया सीमांत क्षेत्र टंगडार का दौरा।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कुपवाड़ा जिले के सीमांत क्षेत्र टंगडार का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने वहां पाक गोलीबारी से प्रभावित हुए लोगों से बातचीत की और उन्हें इस गोलीबारी में हुए नुकसान की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस असर पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने आज यहां प्रभावित लोगों से बातचीत की और इस गोलीबारी से क्षतिग्रस्त हुए रिहायशी व व्यवसायिक ढांचों की तबाही का स्वयं समीक्षा की।

    प्रभावित लोगों तक पहुंचेगा मुआवजा 

    उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपने के बाद प्रशासन ने प्रभावित लोगों को मुआवजा उपलब्ध किया था। लेकिन अभी भी कुछ प्रभावित लोगों तक यह मुआवजा नहीं पहुंच पाया है।

    उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश यह रहेगी कि प्रभावित परिवारों से यह मुआवजा जल्द पहुंचे और साथ ही मैं केंद्र से भी आग्रह करूंगा कि वह क्षेत्र के प्रभावित लोगों का पुणर्वास करें।

    बता दें कि गत दिनों पाकिस्तान की गोलीबारी से बारामूला जिले के ऊड़ी क्षेत्र के साथ-साथ कुपवाड़ा जिले का टंगडार क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था और स्थानीय लोग अपनी जाने बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे।

    यह भी पढ़ें- 22 मई को PM मोदी करेंगे बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं