Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 मई को PM मोदी करेंगे बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

    Updated: Sat, 17 May 2025 02:34 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू रेल डिवीजन के बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित इस स्टेशन पर यात्रियों को वाई-फाई आधुनिक टॉयलेट फूड कोर्ट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। यह स्टेशन पर्यटन और स्थानीय विकास को बढ़ावा देगा।

    Hero Image
    22 मई को PM मोदी करेंगे बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का उद्घाटन (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले पुनर्विकसित बैजनाथ, पपरोला रेलवे स्टेशन, हिमाचल प्रदेश का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देशभर के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप प्रदान करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैजनाथ पपरोला स्टेशन को इस योजना के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यहां यात्रियों को हाई-स्पीड वाई-फाई, स्वच्छ और आधुनिक टॉयलेट, वाटर एटीएम, फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया और आरामदेह प्रतीक्षालय जैसी सेवाएं मिलेंगी।

    दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया गया स्टेशन

    स्टेशन को दिव्यांगजन अनुकूल भी बनाया गया है। प्रवेश द्वार पर रैम्प, व्हीलचेयर के अनुकूल शौचालय, ब्रेल संकेत, समर्पित जल बूथ तथा फुट ओवर ब्रिज तक सुगम पहुंच जैसी सुविधाएं विशेष रूप से जोड़ी गई हैं।

    इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी, उनके परिवारजन तथा स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। बैजनाथ पपरोला और आसपास के सभी नागरिकों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है।

    रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह स्टेशन न केवल क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर सुविधा देगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय विकास को भी नया आयाम देगा।