किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, PM मोदी ने LG सिन्हा और CM उमर अब्दुल्ला से की बात; दिया मदद का आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस आपदा में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक घायल हैं। गुरुवार को किश्तवाड़ के सुदूर पहाड़ी गांव चिसोती में बादल फटने से भीषण बाढ़ आई।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की।
किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना को लेकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस घटना में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
बता दें कि गुरुवार को किश्तवाड़ के सुदूर पहाड़ी गांव चिसोती में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने तबाही मचाई। अधिकारियों ने अब तक निकाले गए 30 शवों की पहचान कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।