Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, PM मोदी ने LG सिन्हा और CM उमर अब्दुल्ला से की बात; दिया मदद का आश्वासन

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:34 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस आपदा में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक घायल हैं। गुरुवार को किश्तवाड़ के सुदूर पहाड़ी गांव चिसोती में बादल फटने से भीषण बाढ़ आई।

    Hero Image
    किश्तवाड़ घटना पर PM मोदी ने LG सिन्हा और CM उमर अब्दुल्ला से की बात। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की।

    किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना को लेकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस घटना में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

    बता दें कि गुरुवार को किश्तवाड़ के सुदूर पहाड़ी गांव चिसोती में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने तबाही मचाई। अधिकारियों ने अब तक निकाले गए 30 शवों की पहचान कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें