Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Radhika: लहंगा हो या शेरवानी... अनंत-राधिका की शादी में कश्मीरी कारीगरी ने लगाए चार चांद, पश्‍मीना शॉल का रहा अहम रोल

    Updated: Sun, 14 Jul 2024 08:59 AM (IST)

    Anant Radhika Wedding दुनिया की सबसे महंगी शादी में कश्‍मीरी कारीगरी ने चार चांद लगा दिए। दुल्‍हन का लहंगा हो या दुल्‍हे की शेरवानी सभी में कश्‍मीरी कारीगरी की झलक देखने को मिली। वेडिंग कार्ड के साथ महमानों को कश्‍मीर के पश्‍मीना शॉल तोहफे में दिए गए। इससे कश्‍मीर में भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी चर्चाओं में बनी रही।

    Hero Image
    दुनिया की महंगी शादी को कश्मीरी हस्तकला ने बनाया खास

    रजिया नूर, श्रीनगर। Anant Radhika Wedding: दुनिया के प्रमुख उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत व राधिका की शाही अंदाज में शादी पर देश-दुनिया की नजरें रहीं। इंटरनेट मीडिया में शादी के वीडियो प्रसारित होने से कश्मीर में भी शादी खूब चर्चाओं में रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्‍मीरी कढ़ाई से बने शादी के लहंगे

    अंबानी परिवार के परिधानों में कश्मीरी कढ़ाई की झलक खूबसूरती को और निखार रही थी। दुल्हन का लहंगा हो या दूल्हे की शेरवानी या बड़े भाई आकाश की पत्नी श्लोका का लहंगा।

    इन सभी के परिधानों में कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखी। और तो और हर मेहमान के लिए निमंत्रण बाक्स में एक कश्मीरी पश्मीना शाल भी भेंट के तौर पर था। वहीं कश्मीर की हस्तकला दुनिया की सबसे बड़ी शादी में दिखने पर कारीगर उत्साहित हैं।

    कश्मीरी जामावार से प्रेरित था लहंगा

    मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी नीता मुकेश नाम फाउंडेशन चल रही हैं। फाउंडेशन कश्मीर हस्तशिल्प सहित शिल्प को बढ़ावा देने पर काम कर रहा है। भारतीय डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया लहंगा कश्मीरी जामावार (जो कढ़ाई से भरा होता) से प्रेरित था।

    यह भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका ने पैर छूकर लिया पीएम मोदी का आशीर्वाद; कई दिग्गज भी पहुंचे

    निमंत्रण बॉक्स में पश्मीना शाल भी था जिसके साथ एक प्रमाणपत्र था कि इसे कश्मीर के कारीगरों ने बनाया है। कुछ समय पहले नीता ने कश्मीर के पश्मीना बुनकरों से भी मुलाकात कर उनके हुनर की प्रशंसा व्यक्त की थी।

    यह हमारे लिए फख्र की बात: गुलाम रसूल खान

    कश्मीर के पश्मीना शाल दस्तकार व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गुलाम रसूल खान ने कहा, यह हमारे लिए फख्र की बात है कि हमारी इस दस्तकारी को देश के सबसे अमीर घराने की शादी में पूरी दुनिया ने देखा।

    इससे यह पता चलता है कि हमारी हस्तकला कितनी खास है। कानी पश्मीना जामावर शाल बनाने में प्रसिद्ध फारूक अहमद मीर नामक कारीगर मोहम्मद मीर ने कहा, मैंने भी सुना कि अंबानी परिवार की शादी में हमारा जामावार शाल छाया रहा।

    नौजवान भी कश्‍मीरी परिधान को करते हैं खूब पसंद

    दुल्हा-दुल्हन के ड्रेस कोड में भी शामिल था। यह अच्छी बात है कि बड़े बुजर्गों के साथ हमारे नौजवान भी इस खूबसूरत कश्मीरी परिधान को पसंद करते हैं। मीर ने कहा, वरना तो आजकल के बच्चे पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित परिधान अहम समारोह में डालते हैं। उन्होंने कहा कि अंबानी जैसे परिवार में कई और लोग भी ऐसे हैं जो परंपराओं को निभा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Anant Ambani-Radhika Video: वरमाला के बाद कपल ने हाथों में हाथ डालकर यूं किया क्यूट डांस, आप भी कहेंगे वाह!

    शमीम अहमद नाइकू नामक एक और पश्मीना शाल कारीगर ने कहा कि अंबानी परिवार कोई भी चीज अपनाए तो वह ब्रांड बन जाता है। हमारा यह पश्मीना शाल तो पहले से ही एक ब्रांड था। लेकिन अब इसकी शोहरत और ज्यादा बढ़ेगी।