Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका ने पैर छूकर लिया पीएम मोदी का आशीर्वाद; कई दिग्गज भी पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद सेरेमनी में शामिल होने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे जहां अंबानी परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी आज जियो वर्ल्ड सेंटर में है। पीएम मोदी रात 830 बजे पहुंचे। वे यहां डिनर भी करेंगे।
ऑनलाइन डेस्क, मुंबई। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में धूमधाम से की गई। इस ग्रैंड वेडिंग में कई सेलेब्स शामिल हुए। आज जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत और राधिका की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर-वधु को आशीर्वाद देने 8:30 बजे पहुंचे। वे यहां डिनर भी करेंगे।
अंबानी परिवार ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत
मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी जब समारोह हॉल में आए तब हरे रामा..हरे कृष्णा भजन चल रहा था। पीएम मोदी हाथ जोड़े हुए आगे बढ़ रहे थे। मुकेश अंबानी नरेंद्र मोदी के साथ-साथ चल रहे थे। वहीं, एनएसजी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ पीएम मोदी के आसपास बने हुए थे, और सुरक्षा घेरा बनाए हुए थे। वह अनंत और राधिका के पास गए। दोनों ने पैर छूकर पीएम मोदी से आशीर्वाद लिया।
Grand Ambani wedding pm Modi sir is giving blessings #AmbaniFamilyWedding pic.twitter.com/qmt3bvi3JQ
— Dr Gautam Bhansali (@bhansaligautam1) July 13, 2024
आशीर्वाद सेरेमनी में अन्य हस्ती भी हुए शामिल
वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी समारोह में आए गणमान्य लोगों से मिलते हुए भजन सुनने के लिए बैठ गए। पीएम मोदी के अलावा आशीर्वाद सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित समेत देश-विदेश की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।
#WATCH | Classical musical performance by maestros Niladri Kumar on sitar, Rahul Sharma on santoor, Rajhesh Vaidhya on veena and Sridhar Parthasarathy on mridangam at Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Shubh Aashirwad' ceremony in Mumbai. pic.twitter.com/aRhDvNJbVK
— ANI (@ANI) July 13, 2024
इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार भी इस समारोह में शामिल हुए।
सेरेमनी में छाईं कार्दशियन सिस्टर्स
अमेरिकी टीवी हस्ती किम कार्दशियन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचीं।
#WATCH | US TV personality Kim Kardashian arrives at Jio World Centre in Mumbai to attend Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Shubh Aashirwad' ceremony. pic.twitter.com/xOUHUYN4Wv
— ANI (@ANI) July 13, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।