Kashmir: डेढ़ महीने बाद जाहिद के सिर पर सजना था सहरा, सेना की वर्दी में आए लुटेरे ने पहुंचाया कब्रिस्तान
कश्मीर के कुलगाम में एक दुखद घटना घटी। ज़ाहिद नामक एक युवक जिसकी शादी होने वाली थी को एक लुटेरे ने चाकू मारकर हत्या कर दी। लुटेरा सेना की वर्दी में घर में घुसा और चोरी करने की कोशिश की। ज़ाहिद ने उसे पकड़ने की कोशिश की जिसके दौरान लुटेरे ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लियाऔर मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। आज से ठीक डेढ़ महीने बाद जाहिद के सिर पर सहरा सजना था। तैयारी जारी थी। जाहिद ने अपने लिए शादी का जोड़ा भी खरीद लिया था। लेकिन वह शादी का जोड़ा पहने से पहले ही जाहिद को कफन पहनाया गया।
यह कहानी कुलगाम जिले के किजपोरा इलाके के रहने वाले 25 वर्षीय जाहिद बांडे की है, जिसे वीरवार देर रात उसके घर चोरी करने आए एक लुटेरे ने तेजधार वाले हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार यह घटना वीरवार देर रात घटी। एक लुटेरा सेना की वर्दी पहन हाथ में मोबाइल फोन, वाकी टाकी तथा पिस्तौल लिए घर में घुस आया। ज़ाहिद अहमद बांडे का परिवार जोकि रात का खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चला गया था, को एक जगह जमा कर बोला कि वह सैन्यकर्मी है और इलाके में आतंकियों की लाश के लिए कार्डन चल रहा है।
लिहाजा सब लोग एक जगह जमा हो जाएं और अपने अपने फोन उसके हवाले कर दें। परिवार के सब सदस्य अपने फोन उसके हवाले कर देते हैं। इसी बीच वह चोर जाहिद को कहता है कि वह उसके साथ घर की ऊपरी मंजिल पर जाए ताकि कमरों की तलाशी ली जा सके। जाहिद उसके साथ घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरों की तरफ चला जाता है। लुटेरा कमरों की तलाशी लेने लगता है।
इस बीच जाहिद को उस पर संदेह हो जाता है। वह उससे पहचान पत्र दिखाने को बोलता है और शोर मचाकर अपने परिवार के अन्य सदस्यों को सतर्क कर देता है। लुटेरा पकड़े जाने के डर से खिड़की से कूद भागने की कोशिश करता है। खिड़की से कूद लुटेरा जैसे ही घर के परिसर में पहुंचता है जाहिद तेजी से उसका पीछा कर उसे वहीं दबोच लेता है।
खुद को छुड़ाने के लिए लुटेरा अपनी जेब से तेजधार चाकू निकाल जाहिद की छाती पर कई वार करता है। खून में लथपथ जाहिद वहीं गिर जाता है। खिड़की से कूदने की वजह से लुटेरे घायल हो गया था इसलिए जाहिद के परिजन उस लुटेरे को दबोच लेते हैं और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर देते हैं। इस बीच खून में सने जाहिद को उसके परिजन अस्पताल पहुंचा देते हैं, जहां डाॅक्टर उसे मृत लाया घोषित कर देते हैं।
यह भी पढ़ें- कश्मीर घाटी में अमृत बन बरसी बारिश, मुरझाई फसलों-थके मन को मिला नया जीवन; किसान बोले- प्रकृति ने हम पर की मेहरबानी
जाहिद के चचेरे भाई मुश्ताक अहमद ने बताया कि जाहिद की 7 सितंबर को शादी होने वाली थी। भावुक मुश्ताक ने कहा कि शादी की तैयारियां चल रही थीं। जाहिद ने अपने लिए शेरवानी भी खरीद ली थी। हम मेहमानों की लिस्ट तैयार कर रहे थे। लेकिन हमें क्या खबर थी कि हमारा जाहिद शादी का जोड़ा नहीं पहन पाएगा बल्कि उसे हमें कफन पहनाना पड़ेगा।
मुश्ताक ने कहा कि हमारी पुलिस से गुजारिश है कि जाहिद के कातिल को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और मामले की गहराई से जांच की जाए। इधर पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।