Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashmir Weather: कश्मीर में बदला मौसम, आज कई जगह हल्की बर्फबारी और बारिश के आसार; जम्मू में भी छाए बादल

    Jammu Kashmir Weather Update Today श्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया है। सोनमर्ग में बर्फबारी हुई। वहीं श्रीनगर समेत कई इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है। जम्मू में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    By raziya noor Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 01 Feb 2025 07:35 AM (IST)
    Hero Image
    सोनमर्ग में शुक्रवार को काफी हिमपात हुआ। इसने पर्यटकों का उत्साह और बढ़ा दिया है (फोटो- साहिल मीर)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर/जम्मू। Jammu Kashmir Weather News गांदरबल जिले के सोनमर्ग में शुक्रवार को हिमपात हुआ। कश्मीर के कई क्षेत्रों में शनिवार को वर्षा के साथ हिमपात के आसार जताए हैं। दो से पांच फरवरी तक मौसम साफ रहेगा।

    कश्मीर में चिल्ले कलां की पारी के समापन के साथ अब 20 दिवसीय चिल्ले खुर्द शुक्रवार से आरंभ हुआ। चिल्ले खुर्द में कम सर्दी पड़ती है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान जोकि जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ था, में भी सुधार हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे

    पहलगाम व गुलमर्ग को छोड़ श्रीनगर समेत सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर आ गया। इससे भीषण ठंड से लोगों को थोड़ी सी राहत पहुंची। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि चिल्ले खुर्द तीखे मौसम के बीच अपनी पारी की शुरुआत करेगा, लेकिन मौसम इसके विपरीत रहा।

    श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली होती रही। इस बीच कुछ इलाकों में बूंदाबादी हुई जो जल्द थम गई। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया।

    जम्मू में छाए रहे आंशिक बादल

    जम्मू में आसमान में आंशिक बादल छाए रहे। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप खिली जरूर, लेकिन बादलों ने सूर्य देव को फिर घेर लिया। कुछ दिनों की तुलना में जम्मू में सर्दी काफी कम हो गई है।

    जम्मू का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री, न्यूनतम तापमान में 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किया। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री अधिक रहा।

    मौसम विभाग के अनुसार शनिवार, एक फरवरी को जम्मू संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है जबकि अधिकतर समय आंशिक बादल छाए रहेंगे। रविवार को मौसम शुष्क रहेगा।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! माता वैष्णो देवी पर दिव्यांगों और बुजुर्गों को हेलिकॉप्टर सेवा में मिलेगी छूट, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

    कहां कितना तापमान

    स्थान अधिकतम न्यूनतम
    जम्मू 23.0 9.5
    बनिहाल 12.9 2.0
    बटोत 14.2 4.5

    कटड़ा

    20.9 9.7

    भद्रवाह

    14.7 1.4

    श्रीनगर

    11.7 0.1

    कांजीगुंड

    7.0 0.1

    पहलगाम

    4.8 -1.7

    कुपवाड़ा

    10.8 1.1

    कोकरनाग

    6.6 0.2

    गुलमर्ग

    0.0 -0.6

    जम्मू में बारिश की संभावना

    वहीं, जम्मू में अगले चौबीस घंटों के दौरान आंशिक बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। 2 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। उसके बाद दोबारा बादलों के घेरे घने होंगे और 5 फरवरी तक मौसम के मिजाज ऐसे ही रहेंगे।

    मौसम विभाग के अनुसार शनिवार, 1 फरवरी को जम्मू संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है जबकि अधिकतर समय आंशिक बादल छाए रहेंगे। रविवार को मौसम शुष्क रहेगा। सोमवार से पुन: आंशिक बादल और बारिश की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- Weather News: सावधान! दिल्ली में छाएगा कोहरा, कश्मीर में बर्फबारी से बदलेगा मौसम; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल