खुशखबरी! माता वैष्णो देवी पर दिव्यांगों और बुजुर्गों को हेलीकॉप्टर सेवा में मिलेगी छूट, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
Mata Vaishno Devi Bhawan वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेलीकॉप्टर (Helicopter Service at Vaishno Devi) सेवा में कोटा निर्धारित किया है। अब वे ऑनलाइन बुकिंग के जरिए भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा श्राइन बोर्ड ने भैरव घाटी और अर्धकुंवारी मंदिर परिसर में लंगर सेवा में कढ़ी चावल शामिल किया है।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। Mata Vaishno Devi News: भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली वह रोपवे केवल कार सेवा तथा बैटरी कार सेवा की तर्ज पर अब दिव्यांगों के साथ वरिष्ठ नागरिकों को हेलीकॉप्टर सेवा में प्राथमिक तौर पर सुविधा मिलेगी। कोटा 20 फीसदी तक तय किया गया है।
यह सुविधा 1 फरवरी यानी कि आज से श्राइन बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट https://online.maavaishnodevi.org/ पर लागू करने जा रहा है यह बात मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने कटड़ा में पत्रकार वार्ता में कहीं।
श्रद्धालुओं को मिलेगी ऑनलाइन सुविधा
पत्रकारों को संबोधित करते हुए अंशुल गर्ग ने कहा कि हेलीकॉप्टर (Helicopter Service at Vaishno Devi) सेवा दिव्यांगों के साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए पहले से ही लागू है। लेकिन श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग को लेकर यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। लेकिन अब इस सुविधा का फायदा ऑनलाइन भी उठाया जा सकता है।
इसे लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस महत्वपूर्ण सेवा को अपने ऑनलाइन कोटे में भी शामिल कर दिया है ताकि वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ दिव्यांग आदि हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग कर सके।
यह भी पढ़ें- भीड़ से न घबराएं, नवरात्रि पर वैष्णो देवी पर प्रशासन ने किए हैं खास इंतजाम; जानें कैसी है श्राइन बोर्ड की तैयारी
अर्धकुंवारी परिसर पर लंगर की सेवा
सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि श्राइन बोर्ड द्वारा भैरव घाटी के साथ अर्धकुंवारी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर सेवा पहले से ही जारी रखी हुई है इस सेवा में बढ़ोतरी करते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कढ़ी चावल श्रद्धालुओं के लिए शामिल करने जा रहा है|
वहीं, श्राइन बोर्ड द्वारा श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर स्थापित अपने आधुनिक पंजीकरण केंद्र में ट्रेन द्वारा कटड़ा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फ्री चाय आदि का काउंटर खोले जा रहा है और रेल द्वारा कटड़ा पहुंचने वाली श्रद्धालुओं को सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी।
भवन परिसर पर यज्ञशाला स्थापित किया गया
मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान हवन पूजन को लेकर श्राइन बोर्ड द्वारा भवन परिसर में आधुनिक यज्ञशाला स्थापित की गई है जहां पर श्रद्धालु निरंतर हवन पूजा कर रहे हैं और यह सुविधा श्रद्धालुओ को सुबह 9:00 से लेकर बाद दोपहर 3:00 तक उपलब्ध है।
अब इस सुविधा बढ़ाते हुए पांच सदस्य यानी परिवार के पांच सदस्य एक साथ और इसके अलावा दो लोग यानी कि पति-पत्नी भी अपनी यथा अनुसार इस यज्ञशाला में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी के चरणों में राज बब्बर ने टेका माथा, कहा- मां जब बुलाती है, हाजिरी लगाने पहुंच जाता हूं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।