Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snowfall in Kashmir: कश्मीर के पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड, बारिश-बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज; कई सड़कें बंद

    Kashmir Weather Today कश्मीर में मौसम ने फिर करवट बदली है। ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी और बारिश हुई है। वहीं श्रीनगर समेत निचले इलाकों में मौसम शुष्क रहा लेकिन आसमान में घने बादल छाए रहे। तापमान में गिरावट से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।अगले चौबीस घंटों में घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है।

    By raziya noor Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 01 Dec 2024 07:31 AM (IST)
    Hero Image
    कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में शनिवार को हुई बर्फबारी

    जागरण संवाददाता,श्रीनगर। कड़ाके की ठंड के बीच घाटी में शनिवार को मौसम के मिजाज फिर से बदल गए और ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी व बारिश हुई। ताजा बर्फाबरी व बारिश के चलते तो श्रीनगर-जम्मू हाइवे यातायात के लिए खुली रही अलबत्ता सोनमर्ग करिगल गुरेज-बांदीपोरा रोड़ को अहतियातन बंद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर श्रीनगर समेत निचले इलाकों में तो मौसम शुष्क ही रहा अलबत्ता आसमान दिनभर घने बादलों से ढका रहा। वहीं ताजा बर्फबारी व बारिश के चलते तापमान में और अधिक गिरावट आने से शीत लहर का प्रकोप और ज्यादा गिरावट आ गई।

    वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में हलकी बर्फबारी व बारिश हो सकती है।

    घाटी में बदला मौसम का मिजाज

    गौरतलब है कि बीते कई दिनों से घाटी में मौसम के मिजाज शु्ष्क बने हुए थे। हालांकि इस बीच कड़ाके की ठंड का प्रकोप बराबर जारी रहा। अलबत्ता पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते शनिवार तड़के घाटी में मौसम ने फिर से अपने मिजाज बदल लिए हैं।

    सोनमर्ग, जोजिला दर्रा, रअफरवट, साधना टॉप, राजदान टॉप, गुरेज, तुलैल तथा घाटी के कई ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ जो प्राप्त सूनचाओं के अनुसार दिनभर रुक रुक कर जारी रहा।

    बर्फबारी के चलते बंद हैं ये रोड

    ताजा बर्फबारी व बारिश के चलते घाटी को देश व दुनिया के शेष हिस्सों से मिलाने वाला जम्मू-श्रीनगर हाइवे तो वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रहा अलबत्ता बर्फबारी के चलते पैदा हुई फिसलन के कारण सोनमर्ग-करगिल व बांडीपुर-गुरेज रोड यातायात के लिए बंद किया गया।

    सूचनाओं के अनुसार उक्त इलाकों में 2-4 इंच ताजा बर्फ जमा हुई। इधर श्रीनगर समेत घाटी के अधिकांश निचले इलाकों में तो मौसम शुष्क रहा अलबत्ता आसमान दिन भर घने बादलों से ढका रहा।

    यह भी पढ़ें- Weather: दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, कश्मीर-हिमाचल में हो रही बर्फबारी; पढ़ें IMD के ताजा अपडेट्स

    तापमान में गिरावट

    इस बीच ताजा बर्फबारी व बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में हल्का सुधार तो आ गया अलबत्ता अधिकतम तापमान में गिरावट आने से भीषण ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में आज दिन का तापमान 1.0,काजीगुंड में -0.4,पहलगाम में -1.5,कुपवाड़ा में 3.4, कुकरनाग में 3.0 जबकि गुलमर्ग में -2.8 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया।

    निचले इलाकों में अभी भी बर्फबारी का इंतजार

    इधर मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। जबकि विभाग के अनुसार बीच बीच में ऊपरी इलाकों में होने वाली हल्की बर्फबारी व बारिश को छोड़ 10 दिसंबर तक घाटी के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन न आने की संभावना जताई है।

    बता दें कि मौजूदा सर्दियों में गुलमर्ग व सोनमर्ग समेत घाटी के ऊपरी इलाके कई बार बर्फ की चादर ओढ चुके हैं अलबत्ता श्रीनगर समेत निचले इलाकों में अभी तक बर्फ ने अपने दर्शन नही कराए हैं।

    यह भी पढ़ें- बर्फबारी से कटी चौकियों से रसद ले जाने के लिए नई व्यवस्था लागू, सेना ने प्राइवेट कंपनी से किया कॉन्ट्रैक्ट