कश्मीर में आय से अधिक संपत्ति रखने पर पशुपालन विभाग के कर्मचारी पर कसा शिकंजा, एसीबी में मामला दर्ज
कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पशुपालन विभाग के कर्मचारी मुश्ताक अहमद डार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। जाँच में पता चला कि कर्मचारी ने अपनी वैध आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है जिसमें श्रीनगर में दो आलीशान मकान एक तीन मंजिला दुकान जमीन और एक शानदार वाहन शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को पशुपालन विभाग के एक कर्मचारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।
जारी एक बयान के अनुसार,संबंधित ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कर्मचारी मुश्ताक अहमद डार (पुत्र गुलाम अहमद डार, निवासी गस्सू बाटापोरा, हजरतबल, श्रीनगर) पर आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक चल और अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें- राजौरी के लोगों के लिए अच्छी खबर! 4 करोड़ 27 लाख की लागत से सड़क का निर्माण, गांववालों का सपना साकार
बयान में कहा गया है, "यह मामला इन आरोपों की गहन जाँच के बाद दर्ज किया गया है कि उक्त कर्मचारी ने अपनी वैध आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है। जांच मे पता चला कि संदिग्ध के पास करोड़ों रुपये की चल और अचल संपत्ति है।
जिसमें गस्सू बटापोरा, हजरतबल, श्रीनगर में दो आलीशान मकान, मुख्य बाजार, गस्सू बाटापोरा, हजरतबल, श्रीनगर में एक तीन मंजिला दुकान, गस्सू बाटापोरा और हडूरा के आसपास के इलाकों में स्थित जमीन और एक शानदार वाहन (किआ सेल्टोस) शामिल है। पुलिस एसीबी श्रीनगर में एफआईआर संख्या 15/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, DIG ने कुपवाड़ा का किया दौरा; सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा
मामला दर्ज होने के बाद, सक्षम न्यायालय से उचित तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अभियुक्तों के तीन आवासीय परिसरों की तलाशी ली जा रही है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।