राजौरी के लोगों के लिए अच्छी खबर! 4 करोड़ 27 लाख की लागत से सड़क का निर्माण, गांववालों का सपना साकार
कांगड़ी-कलयाड़ी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है जो दशकों से पक्की सड़क का इंतजार कर रहे थे। 4 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क क्षेत्र के विकास में सहायक होगी और आवागमन को सुगम बनाएगी। ग्रामीणों ने नेता सुरेंद्र चौधरी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने चुनाव के दौरान सड़क बनाने का वादा किया था।

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। दशकों से पक्की सड़क की प्रतीक्षा कर रहे ग्रामीणों का सपना अब पूरा होने जा रहा है। कांगड़ी–कलयाड़ी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है। यह सड़क 4 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी।
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में सतीश कुमार, पंकज शर्मा, फूल कुमार आदि ने खुशी जताई और कहा कि आज़ादी के इतने दशकों बाद उन्हें पक्की सड़क नसीब हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी और आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। गांव के बुजुर्गों ने भी राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि पहले नेताओं ने केवल वोट हासिल करने के लिए वादे किए, लेकिन पहली बार वास्तव में सड़क का काम शुरू हुआ है।
एक बुजुर्ग ने कहा हम दशकों से अपनी जिंदगी पहाड़ों में गुजार चुके हैं हर बार इलेक्शन के समय हमें झूठे आश्वासन देकर वोट हासिल करते रहे हैं लेकिन किसी ने भी हमारी सड़क बनाने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में स्थानीय लोगों ने सुरेंद्र चौधरी से चुनाव में वोट के बदले सड़क बनाने की मांग रखी थी। जो आज हमारी पूरी हो रही है। लोगों ने कहा कि सुरेंद्र चौधरी ने चुनाव के दौर में जो वादा किया था वह आज पूरा हो रहा है जल्द हमें पक्की सड़क मिल जाएगी। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।