Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में नौकरियों की भरमार, JKSSB ने की 621 पदों की घोषणा, मौका न गवाएं

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:01 PM (IST)

    जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में 621 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 5 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 3 सितंबर 2025 है। JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

    Hero Image
    स्वास्थ्य मंत्री सकीना इट्टू ने इस कदम को युवा रोजगार को बढ़ावा देने का प्रयास बताया है।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में 621 पदों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया है।

    विज्ञापन अधिसूचना के अनुसार जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, जम्मू और कश्मीर से सीधी भर्ती के तहत रिक्तियों को भरने के लिए एक मांगपत्र प्राप्त हुआ है।

    योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र 5 अगस्त, 2025 से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2025 है। अधिसूचना में कहा गया है कि पदों का विस्तृत विवरण, पात्रता मानदंड और अन्य शर्तें आधिकारिक वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- जम्मू में गट्टू डोर बना जानलेवा जाल, इंसान-पक्षी ही नहीं पर्यावरण के लिए भी है घातक

    इस बीच एक्स पर एक पोस्ट में स्वास्थ्य मंत्री सकीना इट्टू ने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और युवा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सीएम उमर अब्दुल्ला के दृष्टिकोण के अनुरूप, हम स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में 621 पदों के विज्ञापन की घोषणा करते हुए काफी प्रसन्न हैं।