Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: बर्फ की सफेद चादर में लिपटी घाटी, यातायात हुआ ठप; आठ दिनों के लिए फिर अलर्ट जारी

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 07:36 AM (IST)

    Jammu Kashmir Weather जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी ने लोगों की समस्या को बढ़ा दी है। घाटी में एक बार फिर मौसम सक्रिय हो गया है। यही कारण है कि आने वाली 26 फरवरी से चार मार्च तक मौसम के मिजाज में बदलाव रहेगा। बारिश और बर्फबारी की एक बार फिर संभावना बन रही है। इससे लोगों की फिर समस्या बढ़ सकती है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Weather: बर्फ की सफेद चादर में लिपटी घाटी

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। प्रदेश में अगले सप्ताह वर्षा और हिमपात के आसार फिर बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार यहां वायुमंडल में मौजूद दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएंगे।

    इसके चलते 26 फरवरी से चार मार्च तक मौसम के मिजाज तीखे बने रहेंगे और अधिकांश इलाकों में सामान्य से अधिक बर्फबारी हो सकती है। शुक्रवार पूरे प्रदेश में अच्छी धूप निकली। इससे न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य से दो पांच डिग्री सेल्सियस नीच चल रहा है

    द्रास, कारगिल, लेह आदि कई क्षेत्रों में तो न्यूनतम तापमान लगातार नए रिकॉर्ड बनाता दिख रहा है। गुरुवार रात को द्रास का तापमान जमाव बिंदु से 25 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़क गया। पूरे कश्मीर संभाग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। इससे ठंड काफी है। वहीं, जम्मू संभाग में तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Chicks brunt in Poultry Farm: सांबा के पोल्ट्री फार्म में अचानक लगी आग, जिंदा जले चार हजार चूजे; लाखों का नुकसान

    कुलगाम के जेबन क्षेत्र में हिमपात के कारण एक टैक्सी खाई में फिसल गई। सेना की टीम तुंरत सक्रिय हुई और टैक्सी और उसमें बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। एक दिन पहले भी सेना ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर फंसे राजस्थान के विद्यार्थियों को निकाला था l

    मुगल रोड पर बफलियाज से पोशाना तक यातायात बहाल

    पिछले सप्ताह हुए भारी हिमपात के चलते बंद हुए मुगल रोड पर यातायात बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। शुक्रवार दोपहर को सुरनकोट के बफलियाज से पोशाना तक सड़क से बर्फ हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया।

    पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग विंग के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुहम्मद तारिक खान ने बताया कि मुगल रोड पर बफलियाज से पोशाना सैन्य शिविर तक सड़क से बर्फ हटाने का कार्य पिछले कुछ दिनों से चल रहा था जो पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही बफलियाज से पोशाना गांव तक 28 किमी सड़क से बर्फ हटाकर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- J&K प्रशासन को SC का आदेश, सार्वजनिक करें समीक्षा; 2019 में केंद्र द्वारा इंटरनेट पर रोक लगाने के मामले में की गई सुनवाई