Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chicks brunt in Poultry Farm: सांबा के पोल्ट्री फार्म में अचानक लगी आग, जिंदा जले चार हजार चूजे; लाखों का नुकसान

    हिमाचल के सांबा जिले के एक पोल्ट्री फार्म में आज अचानक आग लग गई। आग लगके के कारण फार्म में मौजूद चार हजार चूजों की जलकर मौत हो गई। हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि बीते रोज ही फार्म में इस चूजों को लाया गया था और उनके फीड भी लाए गए थे।

    By Jagran News Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Fri, 23 Feb 2024 08:35 PM (IST)
    Hero Image
    सांबा के पोल्ट्री फार्म में अचानक लगी आग, चार हजार चूजों की झुलसकर हुई मौत

    संवाद सहयोगी, सांबा। Four Thousand Chicks brunt in Poultry Farm: सांबा के सुंब क्षेत्र में अचानक आग लगने से एक पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm in Samba) में आग लग गई। आग लगने के कारण फार्म में 4 हजार चूजों की मौत (4 Thousand Chicks dead) हो गई। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को अचानक से पोल्ट्री फार्म में आग लग गई, आग का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया परंतु सफल नहीं हुए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 के करीब फीड की बोरियां भी नष्ट

    घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, दमकल की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी, दो मंजिला पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो चुका था और उसमें 4 हजार चूजों की मौत हो गई थी जबकि 50 के करीब फीड की बोरियां भी नष्ट हो चुकी थी। फार्म के मालिक बलवंत सिंह ने बताया कि बीते कल ही 4 हजार चूजे डाले थे और कल ही फीड भी मंगवाई थी और आज सारा जलकर राख हो गया है। 

    दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने से पहले सब खत्म 

    वहीं घटना का पता चलते ही चौकी प्रभारी गोरन, नायब तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे सरपंच सूरज प्रकाश वर्मा ने जिला विकास आयुक्त को आग्रह करते हुए कहा कि सुंब में एक दमकल विभाग की गाड़ी होनी चाहिए ताकि इतने बड़े क्षेत्र में कोई भी अग्नि की घटना हो तो समय रहते उसपर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि सांबा से सुंब पहुंचने पर एक घंटे का समय लगता है और तब तक लोगों का बहुत नुकसान हो जाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग कि फार्म के मालिक को जल्द से जल्द राहत राशि प्रदान की जाए ताकि यह अपना काम दोबारा से शुरू कर सके।