Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में फिर बढ़ेगी ठिठुरन, घाटी के कई हिस्सों में बर्फबारी के आसार; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 07:35 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather Update) में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। घाटी के कई हिस्सों में हिमपात हो सकता है। जम्मू संभाग के ऊंचे पहाड़ी क्षे ...और पढ़ें

    Hero Image
    घाटी के ऊपरी हिस्सों में आज बर्फबारी हो सकती है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा और घाटी के कई हिस्सों में हिमपात हो सकता है। जम्मू संभाग के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भी ऐसा ही मौसम दिख सकता है।

    इस बीच, भीषण ठंड से जूझ रहे घाटी के लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। बुधवार को भी श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा। पहलगाम माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस के साथ घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर एहतियात के तौर पर गुरेज-बांदीपोरा, मुगल और सिंथन टॉप सड़कों सहित कई सड़कों को बंद कर दिया है।

    घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से घाटी के ऊपरी इलाकों में फिर से बर्फबारी की संभावना है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते आएगा। 17 जनवरी को भी ऐसी ही उम्मीद है। इसके बाद 19 जनवरी तक साफ रहेगा। अलबत्ता, 20 से 23 जनवरी तक फिर से बर्फबारी और बारिश की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना, वेस्टर्न डिस्टर्बन्स आज से सक्रिय; कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप

    इधर, जम्मू में सुबह से ही धूप निकल आई थी। इससे लोगों को काफी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में मंगलवार की रात को न्यूनतम तापमान माइनस 4.3, काजीगुंड में माइनस 5.4, कुपवाड़ा में माइनस 4.7, कोकरनाग में माइनस 4.6 और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    कोहरे की चपेट में उत्तर भारत

    उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर साफ दिख रहा है। इसका असर ट्रेन और उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है। उधर, पहाड़ी इलाकों में फिर से मौसम में बदलाव के आसार है, मैदानी इलाकों वाले कई राज्यों में बुधवार को बारिश होने से मौसम का मिजाज फिर बदल गया।

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के चलते बुधवार को आइजीआई एयरपोर्ट से संचालित होने वाली करीब 500 उड़ानें विलंबित रहीं। इनमें से करीब आधी उड़ानें एक घंटे या इससे अधिक की देरी से गंतव्य के लिए रवाना हुईं। कोहरे का आलम यह था कि दो दर्जन उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

    इनमें 22 उड़ानें इंडिगो की और शेष दो उड़ानें स्पाइसजेट की थीं। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए डायल व एयरइलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए पूरे दिन एडवाइजरी जारी होती रही। एडवाइजरी में यात्रियों से आग्रह किया जाता रहा कि वे उड़ान के प्रस्थान से जुड़ी जानकारी के लिए एयरलाइंस के संपर्क में रहें।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: कोहरे-शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली-यूपी में हो रही बारिश; ट्रेन और उड़ानों पर पड़ा असर