Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में बारिश शुरू, वेस्टर्न डिस्टर्बन्स आज से सक्रिय; कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 07:20 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 20 जनवरी तक निचले क्षेत्रों में वर्षा और मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात की संभावना है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो रहा है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में वीरवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 20 जनवरी तक निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है। मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो सकता है। शिमला में सुबह से हल्की बारिश शुरू हो चुकी है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात से ही मौसम खराब है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने आज लाहौल स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और चंबा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने का जताया है पूर्वानुमान।

    6 जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, छह जिलों में शीतलहर जारी रहेगी। मंडी, बिलासपुर व ऊना जिलों के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने से ठंड अधिक रहेगी। बुधवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

    वर्षा और हिमपात से निचले क्षेत्रों में घने कोहरे से राहत मिलेगी। कल्पा में माइनस 0.8, केलंग में माइनस 9.1, मनाली में माइनस 0.6, कुकुमसेरी में माइनस 12.1, समदो में माइनस 9.0, ताबो में माइनस 13.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: कोहरे-शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली-यूपी में हो रही बारिश; ट्रेन और उड़ानों पर पड़ा असर

    कोहरे के कारण लेट हो रही हैं ट्रेने

    बजौरा में 0.2, सेऊबाग में शून्य, भुंतर में 0.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पंजाब में कोहरे के कारण बुधवार को हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन 33 मिनट व वंदे भारत एक्सप्रेस 58 मिनट देर से पहुंची।

    इसके अलावा कालका से शिमला जाने वाली छह ट्रेन बुधवार को निर्धारित समय पर रवाना हुईं। शिमला के जुब्बड़हट्टी, कुल्लू के भुंतर, कांगड़ा के गगल से सभी उड़ानें निर्धारित समय से हुईं।

    दिल्ली से निर्धारित समय से चली थी हिमाचल एक्सप्रेस

    बता दें कि हिमाचल एक्सप्रेस मंगलवार रात दिल्ली से निर्धारित समय 10:50 बजे चली और बुधवार सुबह 7:33 बजे ऊना, 47 मिनट की देरी से अंब-अंदौरा और 33 मिनट की देरी से दौलतपुर पहुंची।

    वंदे भारत एक्सप्रेस 59 मिनट देरी से 11:33 बजे ऊना, 12:03 बजे अंब-अंदौरा पहुंची। इसके अलावा कालका से शिमला जाने वाली छह ट्रेन बुधवार को निर्धारित समय पर रवाना हुईं। शिमला के जुब्बड़हट्टी, कुल्लू के भुंतर, कांगड़ा के गगल से सभी उड़ानें निर्धारित समय से हुईं।

    कश्मीर में बर्फबारी की संभावना

    बता दें कि कश्मीर में कई स्थानों पर आज बर्फबारी हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आएगा। 17 जनवरी को भी घाटी में बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि, जम्मू में धूप निकलने से लोगों को काफी ज्यादा राहत मिली है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार में अगले 48 घंटे में बढ़ेंगी मुश्किलें, मौसम विभाग के अनुमान ने बढ़ाई टेंशन