Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में शीत लहर का कहर जारी, 20 तक नहीं मिलेगी राहत; घाटी का गुलमर्ग सबसे ठंडा

    कश्मीर में भीषण शीत लहर का प्रकोप जारी है और लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है। श्रीनगर समेत कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 20 दिनों तक मौसम में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं जताई है। 16 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव से घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

    By raziya noor Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 12 Dec 2024 09:23 AM (IST)
    Hero Image
    घाटी में बर्फ से ढका पहाड़, ठंड से लोग परेशाना।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। खून जमा देने वाली भीषण ठंड से लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है और बुधवार को भी लोगों को कोई राहत नही मिली। शुष्क मौसम के बीच श्रीनगर समेत तमाम स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा। हालांकि मंगलवार की तुलना में आज न्यूनतम तापमान में थोड़ा सा सुधार देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद भी लोग कड़ाके की ठंड से जूझते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलमर्ग न्यूनतम तापमान माइनस 6.0 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सब से ठंडा क्षेत्र बना रहा। इधर, मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में हलकी बर्फबारी व बारिश होने की संभावना जताई है।

    घाटी में मौसम का मिजाज शुष्क

    गौरतलब है कि पहाड़ों पर हालिया बर्फबारी के बाद से घाटी में मौसम का मिजाज शुष्क तो है अलबत्ता तापमान के जमाव बिंदु से नीचे चले जाने से समूची घाटी शीत लहर की चपेट में है।

    इधर मौसम विभाग ने 20 दिसंबर तक भी घाटी में मौसम के मिजाज इसी तरह बने रहने तथा इसमें किसी विशेष परिवर्तन की कोई संभावना नहीं जताई है। अलबत्ता विभाग के अनुसार 16 दिसंबर को पश्चमी विक्षोभ के एक हलके प्रभाव के चसते घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में हलकी बर्फबारी की संभावना जताई है।

    इधर आज भी शुष्क मौसम के बीच घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में रही। श्रीनगर समेत तमाम स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा।

    हालांकि मंगलवार की तुलना में इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद भी भीषण ठंड के प्रकोप में कोई कमी नहीं हुई। गुलमर्ग न्यूनतम तापमान -6.0 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सब से ठंडा क्षेत्र बना रहा।

    ऊपरी इलाकों में हलकी बारिश की संभावना

    वहीं श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.0,काजीगुंड में  माइनस 4.4, पहलगाम में माइनस 1.8, कुपवाड़ा में माइनस 4.5 तथा कुकरनाग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.0 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में हलकी बारिश की संभावना है।

    विभाग के अनुसार पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते उच्च पर्वीतय इलाकों में बर्फबारी व बारिश का सिलसिला 12 दिंसबर शाम तक रुक रुक कर जारी रहेगा जबकि इस बीच श्रीनगर समेत निचले इलाकों में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा।

    यह भी पढ़ें- गुलमर्ग-पहलगाम नहीं... भीड़-भड़ाके से दूर कश्मीर की ये हैं सीक्रेट साइटें; बर्फबारी देखने के लिए इनसे बेस्ट कुछ नहीं