Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटे में हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। अफरवट समेत घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में रुक-रुककर वर्षा होती रही। बर्फबारी व बारिश के चलते तापमान सामान्य से नीचे बना रहा जिससे लोगों को ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान कश्मीर में तेज बारिश हो सकती है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। पूरे उत्तर भारत में लोग गर्मी से बेहाल हैं और कश्मीर में मौसम के मिजाज तीखे बने हुए हैं। अफरवट समेत घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में रुक-रुककर कर वर्षा होती रही।
बर्फबारी व बारिश के चलते तापमान सामान्य से नीचे बना रहा, जिसके चलते लोगों को ठंडा का एहसास हुआ। गुरेज में ताजा बर्फबारी के चलते प्रशासन ने बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को यातायात के लिए बंद रखा। इधर, जम्मू में तेज धूप छाई रही।
निचले इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान कश्मीर में मौसम के मिजाज तीखे बने रहने तथा उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में वर्षा की संभावना जताई है।
कश्मीर में सोमवार को ही पश्चिमी विक्षोप के प्रभाव के चलते उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था।
हालांकि इस बीच श्रीनगर समेत अधिकांश निचले इलाकों में मौसम शुष्क ही रहा, लेकिन देर शाम श्रीनगर समेत अधिकांश निचले क्षेत्रों में पहले तेज हवाएं चलीं और उसके बाद वर्षा शुरू हो गई, जो मंगलवार को भी अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर जारी रही।
24 घंटे में फिर बारिश
रुवार को श्रीनगर व इसके साथ सटे इलाकों में दिन में कुछ देर तक बारिश थमी रही। अलबत्ता, दोपहर बाद फिर से वर्षा शुरू हुई जो देर शाम तक रुक-रुक जारी रही। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी कश्मीर में मौसम के मिजाज तीखे बने रहने तथा इस बीच उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व अधिकांश निचले इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ वर्षा की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सिया, पहलगाम में 4.8 और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इधर, जम्मू में अधिकतम तापमान 36.0 व न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में बर्फबारी और बारिश, तो जम्मू में तेज धूप से हाल बेहाल; पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट
यह भी पढ़ें- JK Weather: जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम, आज कई इलाकों में तेज आंधी के साथ झमाझम होगी बारिश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।