Jammu-Kashmir News: बारामुला से TRF आतंकी गिरफ्तार, पुलिस और जवानों की टोली ने ऐसे दिया प्लान को अंजाम
Jammu-Kashmir News सुरक्षाबल ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला में लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ के एक आतंकी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर बारामुला पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर विजर इलाके में एक नाका लगाया था। नाका पार्टी ने वहां से गुजरने वाले सभी संदिग्ध तत्वों की निगरानी शुरू कर दी।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। सुरक्षाबल ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला में लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ के एक आतंकी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इससे पूर्व बीते सप्ताह भी पुलिस ने बारामुला में टीआरएफ का नेटवर्क तैयार करने का प्रयास कर रहे दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
पहले भी किए जा चुके हैं दो आतंकी गिरफ्तार
बीते दिनों उत्तरी कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों के द्वारा टीआरएफ के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए। इन दोनों आतंकियों ने लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ (The Resistance Front, TRF) के लिए उत्तरी कश्मीर में आतंकियों की भर्ती शुरु की और इस बात का खुलासा सुरक्षाबलों द्वारा बारामुला (Baramulla) में पकड़े गए टीआरएफ के इन दोनों स्थानीय आतंकियों ने अपनी पूछताछ में किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।