Srinagar News: इंटरनेट पर एक्टिव जिहादियों पर कसेगा शिकंजा, भारत विरोधी गतिविधियों पर ऐसे लगेगी रोक
जम्मू कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर विंग ने इंस्टाग्राम पर सक्रिय जिहादियों के एक समर्थक को श्रीनगर से पकड़ा है। पुलिस टीम ने इन समूहों में शामिल सभी तत्वों को चिह्नित कर उनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। इनमें कई नाबालिग और किशोर भी पाए गए हैं। उनमें से कईयों से उनके अभिभावकों की मौजूदगी बातचीत की गई है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म और ऐप्स पर एक्टिव जिहादियों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। जिहादी तत्व और उनके समर्थकों अब जम्मू कश्मीर पुलिस के शिकंजे से ज्यादा दिन बच नहीं पाएंगे। जम्मू कश्मीर पुलिस अब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भारत विरोधी प्रचार और कश्मीर में आतंकवाद या अलगावाद के महिमामंडन करने वालों को आईपी एड्रेस को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ करेगा।
संबधित सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस संदर्भ में एक्स(ट्विटर), टेलीग्राम, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम और इन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानी वाली कंपनियों के साथ संपर्क किया है। इन्होंने भारत विरोधी गतिविधियों के लिए इनके मंच का दुरूपयोग करने वाले तत्वों की जानकारी साझा करना शुरु कर दी है।
अलगाववादी एजेंडे को आगे बढ़ाने वालों पर नजर
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर, विंग ने इंस्टाग्राम पर सक्रिय जिहादियों के एक समर्थक को श्रीनगर से पकड़ा है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस व संबधित कंपनी के बीच सहयोग से ही संभव हुई है। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेसियों ने वाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम,टेलीग्राम व स्नैपचैट पर ऐसे कई समूहों का पता लगाया है,जो आतंकी और अलगाववादी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं।
नाबालिग और किशोर भी हैं इनमें शामिल
इनमें समूहों में शामिल सभी तत्वों को चिह्नित कर उनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। इनमें कई नाबालिग और किशोर भी पाए गए हैं। उनमें से कईयों से उनके अभिभावकों की मौजूदगी बातचीत की गई है। उन्हें काउंसलिंग प्रदान करने के अलावा उनके अभिभावकों को भी चेताया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।