Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: कश्मीर की महिला शक्ति पर PM मोदी को भरोसा, शेखपोरा की नाजिया से बोले- 'आपका उत्साह मेरे लिए ताकत'

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    बातचीत से प्रसन्न नजर आए प्रधानमंत्री ने कश्मीर की महिला शक्ति पर भी भरोसा जताया जो सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने बच्चों को शिक्षित कर रही हैं और देश के विकास में योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आपका उत्साह मेरे लिए ताकत है। जम्मू-कश्मीर में वीबीएसवाइ के प्रति उत्साह को देखते हुए देश के बाकी हिस्सों में एक सकारात्मक संदेश जाता है।

    Hero Image
    भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री की बातचीत (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। विकास की बयार में लगातार आगे बढ़ रहे कश्मीर में केंद्र की कल्याण योजनाओं के सहारे आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त होती महिलाओं के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मुरीद हैं। शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाइ) के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान कश्मीर की नाजिया नजीर के अनुभव और सुझाव सुनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका उत्साह मेरे लिए ताकत का स्रोत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतप्ति और सभी लाभार्थियों तक उनका लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में वीबीएसवाई चला रखी है। आज इस योजना के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये संवाद कर उनके अनुभव जाने।

    इन लाभार्थियों में बडगाम के शेखपोरा की रहने वाली नाजिया नजीर भी शामिल थी। दो बच्चों की मां नाजिया नजीर एक डेयरी चलाती हैं। डेयरी और दूध का व्यवसाय करने के लिए उन्हें केंद्र सरकार की योजना से ही वित्तीय समर्थन मिला है। उनके पति आटो रिक्शा चालक हैं। दोनों बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं।

    परिवार के बारे में पूछा

    प्रधानमंत्री ने नाजिया से उनके परिवार के बारे में पूछा। केंद्र सरकार की महिला सशक्तीकरण और आर्थिक विकास की योजनाओं के बारे में उनसे पूछा। नाजिया ने उन्हें बताया कि कुछ वर्षों से उज्ज्वला, सौभाग्य और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं ने उनके गांव का विशेषकर महिलाओं का कायाकल्प किया है।

    पहले स्वच्छ पेयजल एक समस्या थी, लेकिन अब नल से स्वच्छ पेयजल नियमित मिल रहा है। डेयरी शुरू करने के लिए मिली आर्थिक मदद से उसके घर की आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है। नाजिया ने कहा कि उस जैसी कई महिलाओं ने अपनी योग्यता और कुशलता के मुताबिक स्वयं सहायता समूह बनाए हैं और वह आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लाभ और पीएमजीकेएवाइ को अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ाने के लिए भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

    प्रधानमंत्री मोदी ने उनके गांव में वीबीएसवाइ वाहन को लेकर स्थानीय लोगों के रवैये के बारे में भी पूछा। इस पर नाजिया नजीर ने कहा कि इस वैन का गांव में लोग विशेषकर महिलाओं ने उसी तरह स्वागत किया, जैसे किसी घर में दुल्हन या दूल्हा आता है। उन्होंने बताया कि इस वैन के आगमन में महिलाओं ने वुनवन गाया और इसबंद जलाकर इसका स्वागत किया। कश्मीरी लोक संस्कृति में किसी शुभ अवसर पर इसी तरह से अनुष्ठान किया जाता है।

    नाजिया के साथ बातचीत से प्रसन्न नजर आए प्रधानमंत्री ने कश्मीर की महिला शक्ति पर भी भरोसा जताया जो सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने बच्चों को शिक्षित कर रही हैं और देश के विकास में योगदान दे रही हैं।

    उन्होंने कहा कि आपका उत्साह मेरे लिए ताकत है। जम्मू-कश्मीर में वीबीएसवाइ के प्रति उत्साह को देखते हुए देश के बाकी हिस्सों में एक सकारात्मक संदेश जाता है।

    यह भी पढ़ेंः Pakistan: 'कुछ नेताओं के देश के अंदर आतंकवादी संगठनों से रहे हैं संबंध', पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दुनिया के सामने स्वीकार किया सच

    उन्होंने आगे कहा कि यह नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि देश भर के लोग विकास की दौड़ में शामिल हो रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंस के बाद स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में नाजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करना मेरे लिए फख्र की बात है। मुझे यकीन नहीं था कि वह मुझसे मेरे अनुभव और मेरे गांव व परिवार के बारे में पूछेंगे। इससे पता चलता है कि वह हम जैसे लोगों की तरक्की और खुशहाली में दिलचस्पी लेते हैं।