Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: पारंपरिक कढ़ाई कला से बदलते कश्मीर की तस्वीर संवार रहे कारीगर, दुनियाभर में है मांग

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 07:21 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में पारंपरिक कढ़ाई की कला से कलाकारों ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। इसी क्रम में श्रीनगर के डाउनटाउन क्षेत्र के शम्सवारी-फतहकल के एक छोटे से कारखाने में टेपेस्ट्री (हाथ से कपड़े पर कढ़ाई) खूब चलन में है। टेपेस्ट्री की मांग न केवल देश में बल्कि दुनिया भर के कोने-कोने में है। साल 1990 में इस कला के हजारों कलाकार थे।

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: टेपेस्ट्री कला का एक बेजोड़ उदाहरण (जागरण फाइल फोटो)

    रजिया नूर, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद-370 हटने के बाद से हालात में लगातार सुधार हो रहा है। सुरक्षित माहौल में अब रोजगार और कश्मीरी कला भी फिर से उत्थान के लिए हिलोर मार रही है।

    बीते पांच वर्ष में सिर्फ सुदूर क्षेत्रों में विकास की रेल नहीं दौड़ी है बल्कि सरकार के साथ ही निजी प्रयासों से भी प्रदेश की तस्वीर बदल रही है।

    श्रीनगर के डाउनटाउन क्षेत्र के शम्सवारी-फतहकल के एक छोटे से कारखाने में टेपेस्ट्री (हाथ से कपड़े पर कढ़ाई) के कुशन कवरों को पैक करते एजाज अहमद अपने अन्य कारीगरों के साथ कुशन कवरों को गिनकर पैकेटों में पैक कर रहे हैं। दरअसल, एजाज को विदेश से टेपेस्ट्री का बड़ा ऑर्डर मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हस्तकला में माहिर हैं कलाकार

    एजाज अहमद पोश की गिनती घाटी के उन गिने चुने कारीगरों में होती है, जो न केवल टेपेस्ट्री बनाने में माहिर हैं, बल्कि मशीनी दौर में दम तोड़ चुकी हस्तकला में नई जान फूंक रहे हैं।

    पोश को यह हुनर अपने पूर्वजों से विरासत में मिला। पोश ने कहा, 1990 से पहले एक समय ऐसा था जब इतने ऑर्डर होते थे कि मना करना पड़ता था। फिर ऐसा दौर आया कि हमारे कारखाने वीरान हो गए।

    34 साल पहले हजारों कारीगर थे

    मैंने फिर भी उम्मीद नहीं छोड़ी। मुझे यकीन था कि एक दिन हालात ठीक होंगे और आज वह दौर आ गया है। मुझे खुशी है कि सरकार इस तरफ ध्यान दे रही है।

    हथकरघा विभाग ने लुप्त हो चुकी इस हस्तकला को फिर से जिंदा करने के लिए सुझाव मांगे हैं। बता दें कि 1990 से पहले टेपेस्ट्री के हजारों कारीगर थे, लेकिन अब गिनती के ही बचे हैं।

    यह भी पढ़ें- JK BJP Candidate List: विधानसभा चुनाव से पहले BJP में रार, सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच