Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&k News: कांग्रेस की हार के कारणों पर बनी कमेटी की रिपोर्ट तैयार, दो दिन में प्रदेश प्रधान हामिद कर्रा को सौंपी जाएगी

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के कारणों का पता लगाने के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। कमेटी के चेयरमैन रविंद्र शर्मा सोमवार को जम्मू आ रहे हैं और प्रदेश प्रधान तारिक हमीद कर्रा को यह गोपनीय रिपोर्ट सौंपेंगे। कमेटी ने जम्मू संभाग के सभी दस जिलों का दौरा कर जमीनी स्तर पर नेताओं उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 15 Dec 2024 05:49 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के कारणों का पता लगाने के लिए बनी कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। प्रदेश प्रधान तारिक हमीद कर्रा सोमवार को जम्मू आ रहे हैं। कमेटी के चेयरमैन रविंद्र शर्मा गोपनीय रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश प्रधान तारिक हमीद करा ने वरिष्ठ नेता रविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था, जिसमें जहांगीर मीर, वेद महाजन, दीनानाथ भगत को शामिल किया गया था। कमेटी ने जम्मू संभाग के सभी दस जिलों का दौरा कर जमीनी सतह पर नेताओं, उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं से मिलकर पूरी थाह ली है।

    कमेटी ने विस्तार से रिपोर्ट तैयार की है। पार्टी को जम्मू-कश्मीर में कुल छह सीटें मिली हैं, जिसमें जम्मू संभाग में मात्र एक सीट ही मिली है। जम्मू संभाग में पार्टी का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। दिग्गज चुनाव हार गए। इनमें रमन भल्ला, ताराचंद, मुलाराम, लाल सिंह, योगेश साहनी, मनोहर लाल, शब्बीर अहमद खान, नीरज कुंदन आदि शामिल है। कमेटी ने रिपोर्ट तैयार करके इसे गोपनीय ही रखा है।

    इसमें हार के कारणों पर विस्तार से जानकारी दी गई है। कमेटी के चेयरमैन रविंद्र शर्मा का कहना है कि रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इसमें क्या है बताया नहीं जा सकता। इसे प्रदेश प्रधान को सौंप दिया जाएगा। हार के कारणों के अलावा पार्टी की ब्लॉक, बूथ स्तर पर मजबूती के लिए सुझाव भी शामिल होंगे। इससे अधिक बताया नहीं जा सकता है।

    नेकां का प्रदर्शन रहा दमदार

    बता दें कि विधानसभा चुनाव पूर्व ही कांग्रेस व नेकां के बीच समझौता हो गया था। इसमें कांग्रेस ने 39 सीटों पर चुनाव लड़ा और मात्र छह सीटें ही जीत पाई। नेकां का प्रदर्शन दमदार रहा।

    इस कारण नेकां की सरकार बन गई इसमें कांग्रेस, माकपा व निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन था, लेकिन कांग्रेस मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बनी। कांग्रेस ने यह कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता है, तब तक व सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी, बाहर से समर्थन जारी रहेगा।

    हाईकमान को सौपेंगे रिपोर्ट

    सूत्र बताते हैं कि कर्रा रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे और इस पर एक्शन टेकन रिपोर्ट भी होगी। भले ही नेताओं पर कार्रवाई न हो लेकिन उन्हें नसीहत दी जाएगी। कारण भी बताए जाएंगे। वहीं 18 दिसंबर को पार्टी अदाणी व मणिपुर के हालात पर जम्मू में प्रदर्शन करेगी।

    रविंद्र शर्मा ने कहा कि करा जम्मू में इस मुद्दे पर पार्टी के नेताओं से बैठक करेंगे। कोशिश होगी कि राजभवन तक मार्च निकाला जाए। इस सिलसिले में तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रधान मंगलवार को बैठक करेंगे।

    यह भी पढ़ें- J&K News: LoC के पास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, आम नागरिकों को जल्द मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा