Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: अनंतनाग के बाद अब श्रीनगर में भी आतंकवाद पीड़ितों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:19 PM (IST)

    श्रीनगर पुलिस ने आतंकवाद से प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की है। पीड़ित परिवार सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 9541903082 या 9596222551 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस का उद्देश्य सरकारी नीतियों के तहत उचित अधिकारों तक पहुंच सुनिश्चित करना है। उपराज्यपाल ने पुराने आतंकी मामलों की जांच फिर से शुरू करने का आदेश दिया है।

    Hero Image
    अनंतनाग के बाद अब श्रीनगर में भी आतंकवाद पीड़ितों के लिए स्थापित हुई हेल्पलाइन

    जागरण संवाददाता,श्रीनगर। अनंतनाग के बाद अब जिला पुलिस श्रीनगर ने भी जिले में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं से प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों की सहायता के लिए जिला पुलिस कार्यालय में एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की है।

    पीड़ित या उनके परिजन शिकायत दर्ज कराने या सहायता प्राप्त करने के लिए सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 10,00 से लेकर शाम 6.00 बजे तक फोन नंबर 9541903082, 9596222551 पर हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं।

    जिला पुलिस श्रीनगर ऐसे परिवारों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ प्राप्त सभी सूचनाओं को साझा करेगी।

    इस पहल का उद्देश्य मौजूदा सरकारी नीतियों के तहत उचित अधिकारों तक पहुंच और समय पर निवारण सुनिश्चित करना है। श्रीनगर पुलिस के एक अधिकारी ने आतंकवाद से पीड़ित लोगों को कहा है कि वह इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाए और अपने मामले पुलिस के समक्ष रखे ताकि उनका समाधान किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गत मंगलवार को प्रदेश के प्रत्येक जिला एसएसपी और जिला उपायुक्त को अपने-अपने कार्याधिकार क्षेत्र में ऐसे सभी आतंकी मामलों को फिर से खोलकर उनकी जांच करने का आदेश दिया है, जिन्हें किन्हीं कारणों से दबा दिया गया था।