जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए नेकां ने जारी की दूसरी लिस्ट, 38 नामों का हुआ एलान; उमर अब्दुल्ला गांदरबल से लड़ेंगे चुनाव
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference 2nd Candidates List) ने दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में उमर अब्दुल्ला का नाम भी शामिल है। वह केंद्रशासित प्रदेश की गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में 32 उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं। बीते दिन एनसी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें 18 नाम शामिल थे।

एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 32 उम्मीदवारों को जगह दी गई है। लिस्ट में नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का नाम भी शामिल हैं। वह गांदरबल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पार्टी ने तनवीर सादिक को जदीबल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है।
इन प्रत्याशियों को मिला टिकट
बीते सोमवार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर नेकां और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर समझौता हुआ। दोनो दलों के बीच हुए समझौते के मुताबिक, नेकां 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा एक-एक सीट माकपा और पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं और पांच सीटों पर नेकां और कांग्रेस आमने-सामने होंगे।
सोमवार को हुई थी पहली लिस्ट जारी
गए सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की थी। इस सूची में 18 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला की मंजूरी के बाद इन उम्मीदवारों को लिस्ट में शामिल किया गया है।
पहली सूची में थे ये नाम शामिल
मोहि-उद-दीन मीर-राजपोरा, मोहम्मद खलील बंद- पुलवामा, शौकत हुसैन गनी- जैनपोरा, शेख मोहम्मद रफी- शोपियां, सकीना इट्टू- डी.एच. पोरा, पीरजादा फिरोज अहमद- देवसर, चौधरी ज़फ़र अहमद- लारनू, अब्दुल मजीद लारमी- अनंतनाग पश्चिम, डॉ. बशीर अहमद वीरी- (बिजबेहरा), रेयाज अहमद खान- अनंतनाग पूर्व, अल्ताफ अहमद कालू- पहलगाम, मेहबूब इकबाल- भद्रवाह, खालिद नजीब सोहरवर्दी- डोडा, अर्जुन सिंह राजू- रामबन, सज्जाद शाहीन- बनिहाल, सज्जाद किचलू- किश्तवाड़, पूजा थोकुर- पैडेर-नागसानी से चुनाव लड़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।