Jammu Kashmir : पाक पर जमकर बरसे LG Manoj Sinha, बोले-जम्मू-कश्मीर के विकास से जलता है आतंकवादी देश
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताते हुए कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के विकास को बाधित करना चाहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पिछले पांच वर्षों में की गई प्रगति को नष्ट करने और समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहा है। सिन्हा ने एकता और सामूहिक प्रतिरोध पर जोर देते हुए कहा कि यही दुश्मन के एजेंडे को हराने का एकमात्र तरीका है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा को पटरी से उतारने और समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पाकिस्तान पर जमकर बरसे। लारकीपोरा ऐशमुकान में एक धार्मिक समारोह में बोलते हुए एलजी सिन्हा ने पाकिस्तान को एक “आतंकवादी देश” करार देते हुए कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच वर्षों में कड़ी मेहनत से की गई प्रगति को खत्म करने पर आमादा है।
उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के पांच साल के विकास को नष्ट करना चाहता है। वह हमारी एकता को तोड़ना चाहता है। हमें उसके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना चाहिए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि दुश्मन के एजेंडे को हराने का एकमात्र तरीका एकता और सामूहिक प्रतिरोध है। “हम सभी को आतंकवादी देश के नापाक मंसूबों के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहिए।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पुलिस और सुरक्षाबलों की भूमिका की सराहना करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि लोगों का सहयोग भी उतना ही जरूरी है।” सिन्हा ने जोर देकर कहा कि प्रशासन शांति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन यह लक्ष्य तभी हासिल किया जा सकता है जब जनता आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से समर्थन करे।
यह भी पढ़ें- कश्मीरियों को चुन-चुनकर मारा, फिर जमीन हड़पी... बरसों से फाइलों में दफन आतंकी मामले फिर खुलेंगे, LG ने दिए निर्देश
उन्होंने कहा, “हमें अपनी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग कर समय पर जानकारी देने की जरूरत है ताकि इस खतरे को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।” सुरक्षाकर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने लोगों के धैर्य की भी सराहना की। उन्होंने कहा, "अनेक उकसावों के बावजूद जम्मू-कश्मीर के लोगों ने उल्लेखनीय धैर्य और संयम दिखाया है। हम किसी को भी हमें विभाजित करने की अनुमति नहीं देंगे।"
उन्होंने मां सिद्धलक्ष्मी के वार्षिक पूजन, श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा और मुहर्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आध्यात्मिक विरासत के बारे में जागरूकता फैलाने का अवसर है जो सहिष्णुता और अन्य धार्मिक परंपराओं को स्वीकार करने पर जोर देती है, उन्हें एक ही परम सत्य की ओर ले जाने वाले विभिन्न मार्गों के रूप में देखती है।
हमें करुणा, निस्वार्थता और सभी प्राणियों में निहित दिव्यता का संदेश फैलाना चाहिए। हमें युवाओं को सभी के साथ सम्मान से पेश आने और एक न्यायपूर्ण और मानवीय समाज के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
उपराज्पाल ने कहा कि आज पूरे कश्मीर में उत्सव का माहौल है। यहां बाबा अमरनाथ के भगत आए हुए हैं,अभी कल ही रविवार को मुहर्रम का त्यौहार मनाया गया है, आज माता सिद्धलक्ष्मी की पूजा है, यही कश्मीरियत है औ सभी लोग यहां मिलकर एक दूसरे के त्यौहारों में शामिल हो रहे हैं, एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। यह कश्मीर मे शांत और उल्लास के वातावरण की बहाली की पुष्टि भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।