J&K Election 2024: कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, वैष्णों देवी से चुनाव लड़ेंगे भूपेंद्र जामवल
JK Election 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहली सूची में 6 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कड़ा को मैदान में उतारा है। रियासी सीट से मुमताज खान को टिकट दिया है। जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में 18 25 01 अक्टूबर को मतदान होगा।

जागरण संवाददाता, राजौरी। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। राजौरी पुंछ की तीन विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों को घोषित कर दिया है। राजौरी पुंछ की आठ विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के खाते में तीन सीटें आई हैं, जिनमें राजौरी, थन्ना मंडी व पुंछ जिले की सुरनकोट शामिल है।
कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से इन तीनों सीटों को लेकर मंथन चल रहा था सोमवार शाम को कांग्रेस मुख्यालय से सूची को जारी किया जिसमें राजौरी विधानसभा क्षेत्र से इफ्तकार अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि थन्ना मंडी से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शब्बीर अहमद खान को पुंछ जिले की सुरनकोट सीट से शाहनवाज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इफ्तार अहमद-शाहनवाज चौधरी लंबे समय से कांग्रेस के साथ
इफ्तार अहमद व शाहनवाज चौधरी पिछले लंबे समय से युवा कांग्रेस के साथ जुड़े रहे है और राहुल गांधी टीम के सदस्यों में भी शामिल रहे हैं। इन दोनों युवाओं को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है ताकि यह दोनों युवा नेता अपनी सीटों पर जीत हासिल कर सके।
वहीं कांग्रेस ने थन्ना मंडी सीट से जिला अध्यक्ष शब्बीर अहमद खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। 2008 में शब्बीर अहमद खान राजौरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। अब पार्टी ने इन्हें नए बने विधानसभा क्षेत्र थन्ना मंडी से चुनावी मैदान में उतारा है।
एनसी के साथ कांग्रेस का गठबंधन
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। 90 में से 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। उधर, फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कान्फ्रेंस ने 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट देखने को मिलेगी।
Congress releases a list of 6 candidates for the upcoming Assembly elections in J&K. pic.twitter.com/mx8NdsRdgk
— ANI (@ANI) September 2, 2024
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
किस सीट पर कौन लड़ेगा चुनाव
- सेंट्रल शाल्टेंग- तारिक हमीद कड़ा
- रियासी- मुमताज खान
- श्री माता वैष्णो देवी - भूपेंद्र जामवल
- राजौरी (एसटी)- इफ्तकार अहमद
- थन्नामंडी (एसटी)- शबीर अहमद खान
- सुरनकोट (एसटी)- मोहम्मद शाहनवाज चौधरी
यह भी पढ़ें- Landslide in Vaishno Devi: वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर लैंडस्लाइड, 2 श्रद्धालुओं की मौत; 1 घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।