J&K Election 2024: बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की जारी की चौथी सूची, नौशेरा से चुनाव लड़ेंगे रविंद्र रैना
JK Election 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज चौथी सूची जारी कर दी। बीजेपी ने छह उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। लाल चौक विधानसभा सीट से इंजीनियर ऐजाज हुसैन को मैदान में उतारा है। ईदगाह सीट से श्री आरिफ राजा चुनाव लड़ेंगे। खानसाहिब से डॉ. अली मोहम्मद मीर को टिकट दिया है। नौशेरा से रविंद्र रैना ताल ठोकेंगे।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के सिलसिले को जारी रखते हुए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को 6 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी कर दी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना को राजौरी जिले की नौशहर सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है। रविन्द्र रैना वर्ष 2014 में इसी सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। पार्टी ने उन्हें दोहराया है।
वहीं भाजपा ने अपने प्रदेश महासचिव व पहाड़ी नेता विबोध गुप्ता को राजौरी जिले में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित राजौरी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इन सीटों के लिए दूसरे चरण में चुनाव 25 सितंबर को होना है। वहीं राजौरी जिले की इन सीटों के साथ कश्मीर की 4 उम्मीदवार भी मैदान में उतारे गए हैं। वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए श्रीनगर जिले के लाल चौक से ऐजाज हुसैन व इदगाह से आरिफ राजा को उम्मीदवार बनाया गया है।
3 महासचिवों को उम्मीदवार
वहीं बडगाम जिले की खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर व चरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने अब तक कश्मीर से अपने 12 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। हाइकमान ने जम्मू कश्मीर भाजपा के 3 महासचिवों को विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है। महासचिव सुनील शर्मा को किश्तवाड़ जिले की पाडर-नागसेना व महासचिव डा डीके मन्याल को सांबा जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
43 में से 38 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में
जम्मू संभाग में दो उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही पार्टी अब 43 सीटों में से 38 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है। पार्टी ने अब तक जम्मू संभाग की 5 सीटों के उम्मीदवारों के नामों को लेकर अपने पत्ते नही खोले हैं। इसी बीच आने वाले दिनों में भाजपा जम्मू संभाग की बाहु, बिश्नाह, उधमपुर इस्ट, मढ़ व कठुआ सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर सकती हैं।
इन सीटों के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता, पवन खजूरिया समेत एक दर्जन के करीब वरिष्ठ नेता मैदान में हैं। अधिक दावेदार होने के कारण ही पार्टी उम्मीदवारों के नाम जारी करने के लिए फूंक फूंक कर कदम रख रही है। पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद रोष के चलते इसे वापस ले लिया था। सूची को लेकर कई उम्मीदवारों व उनके समर्थकों में रोष को कम करने के लिए पार्टी नेताओं को खासी मेहनत करनी पड़ी थी।
कौन किस सीट से लड़ेगा चुनाव
- लाल चौक- इंजीनियर ऐजाज हुसैन
- ईदगाह- आरिफ राजा
- खानसाहिब- डॉ. अली मोहम्मद मीर
- चरार-ए-शरीफ- जाहिद हुसैन
- नौशेरा- रविंद्र रैना
- राजौरी- विबोध गुप्ता
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।