'कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने की कोशिश कर रही पाकिस्तानी एजेंसियां'- DGP दिलबाग सिंह
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि बीते कुछ दिनों में राजौरी से लेकर कुपवाड़ा तक एलओसी पर घुसपैठ की छह कोशिशें हुई हैं। इन सभी को नाकाम बनाया गया है। कुपवाड़ा के जुमागुंड में पांच आतंकियों को एलओसी पर ही मार गिराया गया है।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को स्वीकार किया कि कुछ गुलाम जम्मू कश्मीर से नियंत्रण रेखा पार कर राजौरी-पुंछ में घुसपैठ करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिशों में लगी हुई है। एलओसी पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम बनाया गया है।
शनिवार को यहां पुलिस द्वारा आयोजित जश्न ए डल वाटर स्पोर्टस फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने गत रोज केरन, कुपवाड़ा में हुई घुसपैठ का हवाला देते हुए कहा कि कश्मीर में बहाल होती शांति से जहां स्थानीय लोग खुश हैं, उनकी जिंदगी खुशहाल हो रही है, वहीं आतंकी-अलगाववादी और उनकी संरक्षक पाकिस्तानी सेना व पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी परेशान हो चुकी है। वह यहां आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए आतंकियों की घुसपैठ कराने का हर संभव षडयंत्र कर रहे हैं।
'घुसपैठ की कई कोशिशों को किया नाकाम'
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम बनाया है और एलओसी पर ही कई आतंकियों को मार गिराया है। हथियार व अन्य साजो सामान भी बरामद किया है। कुछ मामलों में आतंकी एलओसी छठपार कर प्रदेश में घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं। राजौरी-पुंछ के अलावा कुपवाड़ा में ऐसे कुछ नए आतंकी हैं। राजौरी-पुंछ में सुरक्षालबलों और नागरिकों पर हमले में यह आतंकी शामिल रहे हैं। इन आतंकियों को पकड़ने का अभियान जारी है, यह जल्द ही पकड़े जाएंगे या फिर मारे जाएंगे।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि बीते कुछ दिनों में राजौरी से लेकर कुपवाड़ा तक एलओसी पर घुसपैठ की छह कोशिशें हुई हैं। इन सभी को नाकाम बनाया गया है। कुपवाड़ा के जुमागुंड में पांच आतंकियों को एलओसी पर ही मार गिराया गया है। इससे एक दिन पहले पुंछ में घुसपैठियों को अपनी जान बचाने के लिए अपना साजो सामान छोड़ वापस भागना पड़ा। उन्होंने कहा कि एलओसी पर जंगबंदी तो बहाल है, लेकिन यहां आतंकी हिंसा को जारी रखने के लिए आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश हो रही है।
अमरनाथ यात्रा पर क्या बोले डीजीपी दिलबाग सिंह
श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए मजबूत सुरक्षा कवच का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक श्रद्धालु एक सुरक्षित और विश्वासपूर्ण माहौल में अपनी यात्रा पूरी करे और यहां से सुखद अनुभव लेकर अपने घर जाए। उन्होंने कहा कि यहां आतंक और अलगाववाद अब अतीत का हिस्सा बनता जा रहा है। आम जनता ने आतंक और अलगाववाद को पूरी तरह से नकार दिया है। अब कश्मीरी नौजवान आतंकियों की चंगुल में नहीं फंसता और बहुत ही कम लड़के आतंकी बन रहे हैं।
'ड्रग्स नई चुनौती बनकर सामने आया है'
उन्होंने कहा कि यहां नशा और ड्रग्स एक नई चुनौती बनकर सामने आया है, इससे निपटने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है, लेकिन समाज को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा। इससे पहले जश्न ए डल का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 600 बच्चे वाटर स्पोर्टस में हिस्सा ले रहे हैं। हम जम्मू कश्मीर के बच्चों केा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने का हर संभव अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन कश्मीर में बदलाव का सुबूत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।