जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा एक्शन, तीन आतंकियों की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
श्रीनगर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में 2.11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क कीं। ये संपत्तियां आतंकी फंडिंग से अर्जित की गई थीं। कुर्क की गई संपत्तियों में इश्फाक अहमद बट जमील अहमद खान और मंजूर अहमद डार की जमीन शामिल है। ये सभी आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं और इन पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने आतंकियों के पारिस्थितिक तंत्र के समूल नाश के अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में 2.11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं।
यह संपत्तियां आतंकी फंडिंग के जरिए जुटाई गई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में दो कनाल 12 मरला जमीन है।
इनमें बटपोरा के रहने वाले इश्फाक अहमद बट की एक कनाल और नौ मरला जमीन है और चंदाजी गांव के रहने वाले जमील अहमद खान की एक कनाल आधा मरला जमीन शामिल है।
इसके अलावा अलूसा में मंजूर अहमद डार की अढ़ाई मरला जमीन कुर्क की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि इश्फाक, जमील अहमद खान और मंजूर तीनों ही आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं और इनके खिलाफ बांडीपोर के विभिन्न पुलिस थानों में आतंकी हिंसा व राष्ट्रद्रोह के मामले दर्ज हैं। जब्त संपत्ति का मूल्य 2.11 करोड़ रुपये के करीब है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।