बनिहाल में तीन शव मिलने का मामला: पुलिस ने दक्षिण कश्मीर से हत्यारे को किया गिरफ्तार, पूछताछ में कबूला अपराध
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल में मिले तीन शवों की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोपित को मीरबाजार काजीगुंड से गिरफ्तार ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल रतनबास में चार दिन पहले मिले तीन शवों की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इन तीन हत्याओं के आरोपित को दक्षिण कश्मीर के मीरबाजार, काजीगुंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित और मृतक सभी चंपारण बिहार के रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि आठ सितंबर की शाम को जिला रामबन के अंतर्गत रतनबास बनिहाल में एक पुलिया के नीचे तीन शव मिले थे। स्थानीय लोगों ने शाम चार बजे के करीब इन शवों को देखा और पुलिस को सूचित किया था।
यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के आतंकियों की मदद करने वाले आरोपियों का हो नार्को टेस्ट, NIA की याचिका पर अदालत ने क्या कहा?
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लिया। तीनों के शरीर पर चोट के निशान थे औ उनके गले में कपड़े के लंबे टुकड़े धंसे हुए थे, जिसके आधार पर पता चलता था कि उन्हें फांसी दी गई या फिर उनका गला घोंटा गया है। मृतकों में एक 30 वर्षीय महिला, एक नौ वर्षीय लड़की और एक पांच वर्षीय लड़का था।
शवों की बरामदगी के बाद, बनिहाल पुलिस स्टेशन में धारा 103 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 95/2025 दर्ज की गई।
जिला एसएसपी रामबन ने एसडीपीओ बनिहाल के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया। एसडीपीओ बनिहाल और एसएचओ बनिहाल के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने एफएसएल विशेषज्ञों और एक अपराध फोटोग्राफर के साथ अपराध स्थल की जांच की और साक्ष्य एकत्र किए।
बाद में शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एसडीएच बनिहाल भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतकों की पहचान धनमती देवी पत्नी स्वर्गीय नंद किशोर निवासी सुगौली, पूर्वी चंपारण, बिहार, उनकी नौ वर्षीय बेटी सुहानी कुमारी और पांच वर्षीय बेटे यश कुमार के रूप में की।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: गलत व्यक्ति को एक साल से अधिक समय तक हिरासत में रखा, हाई कोर्ट ने अधिकारियों को लगाई फटकार
तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए और निरंतर प्रयासों के बाद, टीम ने संदिग्ध का पता लगाया और उसे पकड़ लिया, जिसकी पहचान अनिल कुमा पुत्र सुधीर साहनी, निवासी पश्चिमी चंपारण, बिहार के रूप में हुई। उसे कुलगाम जिले के काजीगुंड के मीर बाजार से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि आरोपित ने पूछताछ के दौरान अपराध कबल कर लिया और उससे आगे की पूछताछ जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।