Jammu And Kashmir News; खुद को पत्रकार बता लोगों से ऐंठते थे रूपये, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में दो फर्जी पत्रकारों का मामला सामने आया है। पुलिस ने इलाके से दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान सुहैल मकबूल मीर पुत्र मोहम्मद मकबूल निवासी कंगन व कैसर फारूक पुत्र फारूक अहमद निवासी चेरवनगांदरबल के रूप में पर हुई है। दोनों खुद को पत्रकार बताकर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठते हैं।
श्रीनगर, जागरण संवाददाता। Two Fake Journalist News श्रीनगर में खुद को पत्रकार बता लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठने (Blackmail To People) वाले दो लोगों को गांदरबल पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। उनकी पहचान सुहैल मकबूल मीर पुत्र मोहम्मद मकबूल निवासी कंगन व कैसर फारूक पुत्र फारूक अहमद निवासी चेरवन,गांदरबल के तौर पर हुई है।
लोगों को फर्जी मामलों में फंसाकर ऐंठते थे पैसे
जानकारी के अनुसार उक्त दोनों बीते काफी समय से गांदरबल जिले में सक्रिय थे। दोनों पत्रकार बन लोगों के पास जाते थे, फिर पहले उन्हें उलटे सीधे मामलों में फंसाते थे। बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठते थे। इसी बीच गुलजार अहमद नामक एक व्यक्ति ने पुलिस थाना गुंड में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। दोनों के खिलाफ दर्ज शिकायत के अनुसार दोनों ने यह कहकर उनसे पांच हजार रुपये तलब किए।
फर्जी पत्रकारों ने मांगे पांच हजार रुपये
फर्जी पत्रकारों ने गुलजार अहमद से कहा कि वह अवैध जमीन पर रिहायशी मकान का निर्माण कर रहा है। दोनों ने उससे यह भी कहा कि यदि उसने उन्हें पैसे नही दिए तो वह पुलिस में रिपोर्ट करेंगे। उक्त व्यक्ति को उन पर संदेह हुआ। उसने उन्हें एक हाजर रुपये दिए और बाकी की रकम एक दो दिन देने का वादा किया।
पुलिस में दर्ज कराया मामला
इसी बीच उसने पुलिस थाना जाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी और शनिवार तड़के दोनों को गुंड इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।