Operation sindoor के बाद एक्शन में CM उमर अब्दुल्ला, बुलाई इमरजेंसी बैठक; बोले- 'पहलगाम हमले को भूले नहीं हैं'
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा के लिए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। उन्होंने कहा कि ...और पढ़ें

एएनआई, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को अधिकारियों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग की। एएनआई से बात करते हुए, सीएम अब्दुल्ला ने जोर देकर कहा कि वह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले को नहीं भूले हैं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
अमित शाह ने बुलाई थी बैठक
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर, पंजाब और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य संबंधित सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
बैठक में जम्मू और कश्मीर,पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल हुए। केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू,कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री लगातार जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के संपर्क में हैं।
एलजी ने सीमावर्ती जिलों की स्थिति की समीक्षा की
शाह ने डीजी बीएसएफ को सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज सुबह जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती जिलों की स्थिति की समीक्षा की।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देर रात भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। नौ आतंकी ठिकानों को चुना गया और सभी नौ हमले सफल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।