Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों के खात्मे से बौखला उठा पाकिस्तान, LoC पर आम लोगों को बनाया निशाना; पाक की करतूत पर क्या बोले कश्मीरी?

    Updated: Wed, 07 May 2025 04:14 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी पर आम नागरिकों को निशाना बनाया। पुंछ राजौरी जैसे इलाकों में गोलीबारी से दहशत का माहौल ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान ने LoC पर आम लोगों को बनाया निशाना (जागरण फोटो)

    पीटीआई, पुंछ। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में 12 निर्दोषों की जान चली गई। वहीं, 57 से ज्यादा घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार-बुधवार आधी रात को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के अतंर्गत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकाने धवस्त किए थे। जिसमें 26 आतंकी मारे गए और कई घायल हुए। जिसके बाद से ही एलओसी पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकत पर कश्मीरियों ने उस मंजर को भी याद किया जो उन्होंने बीते रात महसूस किया।

    इन जिलों पर हुई गोलीबारी

    पाकिस्तान ने से जम्मू क्षेत्र के पुंछ, राजौरी, कुपवाड़ा, उरी, करनाह और तंगधार सेक्टरों में आम नागरिकों को निशाना बनाया। गोलीबारी और बम के धमाकों की आवाज से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में कई घर तबाह हो गए। अधिकारी ने बताया कि मनकोट, मेंढर, ठंडी कस्सी और पुंछ शहर के दर्जनों अग्रिम गांवों और घनी आबादी वाले नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर भारी तोपखाने और मोर्टार का इस्तेमाल किया गया। जिससे काफी नुकसान हुआ।

    किले और प्राचीन मंदिरों को बनाया निशाना

    पुंछ किले और प्राचीन मंदिरों जैसे विरासत स्थलों को भी नुकसान पहुंचा है।  पुंछ शहर के निवासियों ने बताया कि उन्हो रातभर नींद नहीं आई रात भर बम और गोलियों की आवाजें पहाड़ियों में गूंजती रही। 

    गोलाबारी में एक दर्जन से अधिक घरों के क्षतिग्रस्त होने के बाद ढाकी के 150 से अधिक निवासी अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। ढाकी निवासी खुर्शीद अहमद ने कहा कि हमें रात के अंधेरे में ऐसी स्थिति की उम्मीद नहीं थी। हम भाग्यशाली थे कि गोलाबारी से बच गए और इसलिए फिलहाल किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाना बेहतर था।

    कई भयभीत निवासी सुरक्षित क्षेत्रों की तलाश में अपने घरों से भागने लगे हैं। पुंछ से अपने परिवार के साथ एक निजी वाहन में निकले मकबूल अहमद ने कहा कि हम सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। हर जगह डर है। वहीं,  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं।

    पाकिस्तान की कड़ी निंदा

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एस.पी वैद ने नागरिक आबादी को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की निंदा की। पहलगाम हत्याकांड का बदला लेने के अपने वादे को निभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए

    उन्होंने कहा कि भारतीय बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के मुख्यालय जैसे आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जो पिछले 35 वर्षों से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।