Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय फिरन दिवस 2024: लाल चौक पर PM मोदी के कटआउट ने खींचा सबका ध्यान, लोगों ने ली सेल्फी

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 09:32 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय फिरन दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक आदमकद कटआउट लाल चौक पर रखा गया जिसे बेज रंग का फिरन पहनाया गया था। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने प्रधानमंत्री के फिरन में लिपटे कटआउट के साथ अपनी सेल्फी भी ली। ऑल इंडिया मोदी फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जमाल बडगामी ने कहा हम बीते चार वर्ष से हर वर्ष 21 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय फिरन दिवस मना रहे हैं।

    Hero Image
    लालचौक पर पीएम मोदी के आदमकद कटआउट को पहनाया फिरन, लोगों ने ली सेल्फी।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर में सर्दी से बचाव के लिए पहने जाने वाले पारम्परिक परिधान फिरन को देश विदेश में लोकप्रिय बनाने के लिए शनिवार को कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय फिरन दिवस मनाया गया। इस दौरान लाल चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी फिरन पहने नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठहरिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं लाल चौक पर नहीं थे, बल्कि उनका एक आदमकद कटआउट था, जिसे बेज रंग का फेरन पहनाया गया था, जो वहां प्रत्येक विजिटर को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था। कई लोगों ने प्रधानमंत्री के फिरन में लिपटे कटआउट के साथ अपनी सेल्फी भी ली।

    स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी हैरान

    जिला बडगाम के रहने वाले एक स्थानीय कवि जमाल अली करबलाई उर्फ जमाल बडगामी अपने कुछ साथियों के संग लाल चौक में घंटाघर के नीचे पहुंचे। उन्होंने वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदमकद कटआउट को रखा और उसे फिरन पहनाया।

    जमाल बडगामी और उनके साथियों ने भी फिरन पहन रखे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के कटआउट के ऊपर से टॉफियां और बादाम भी वारे। उन्होंने इसबंद भी जलाया। उन्हें ऐसा करते देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी हैरान रह गए।

    हर वर्ष 21 दिसंबर को मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय फिरन दिवस

    खुद को ऑल इंडिया मोदी फैन्स एसोसिएशन का अध्यक्ष बताने वाले जमाल बडगामी ने कहा कि हम बीते चार वर्ष से हर वर्ष 21 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय फिरन दिवस मना रहे हैं। हम पूरी दुनिया में फिरन को लोकप्रिय बनाना चाहते हैं।

    इस वर्ष लगातार दूसरी बार हमने फिरन दिवस के मौके पर प्रधानमत्री मोदी जी को फिरन पहनाया है। हमने इसबंद (हरमाला के बीज) भी जलाए। इसबंद के बीजों को गर्म कोयले या कांगड़ी (कश्मीरी आग के बर्तन) पर रखा जाता है, जहां वे फटते हैं और सुगंधित धुआं छोड़ते हैं। माना जाता है कि यह धुआं बुरी आत्माओं और नकारात्मकता को दूर करता है।

    बडगामी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी युवा पीढ़ी इस पारम्परिक परिधान को अपनाए और सहेजे। हमारा यह पारम्परिक परिधान पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो और हम मोदी जी के साथ अंतरराष्ट्रीय फिरन दिवस मना रहे हैं।

    उन्हें फिरन पहनाने का उदृदेश्य एक ही है, वह कश्मीर को कभी भूले नहीं और कश्मीर को एक सुरक्षित,शांत और खुशहाल बनाने के मिशन को और गंभीरता व गति के साथ आगे लेकर जाएं।

    यह भी पढ़ें- नए साल के जश्न पर कहीं भारी न पड़ जाए मौज-मस्ती, फुल तैयारी के साथ है पुलिस; गलती से भी न करें ये काम