Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल के जश्न पर कहीं भारी न पड़ जाए मौज-मस्ती, फुल तैयारी के साथ है पुलिस; गलती से भी न करें ये काम

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 07:03 PM (IST)

    नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर जम्मू पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मी एल्कोमीटर लेकर तैनात रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस भी देर रात तक ड्यूटी पर रहेगी। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं। लोगों से पुलिस ने खास अपील की है।

    Hero Image
    हुड़दंग मचाने वालों से निपटने के लिए जम्मू पुलिस तैयार।

    दिनेश महाजन, जम्मू। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर सड़क या पार्टी में हुड़दंग मचाने वालों पर कानून का डंडा चलने वाला है। ऐसा करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। शहर में पार्टियों के शुरू होते ही पुलिस के जवानों की गश्त शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीकर रेस लगाने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिसकर्मी सड़कों पर देर रात तक तैनात रहेंगे। दरअसल बीते वर्ष क्रिसमिस और नव वर्ष पर शराब पीकर युवाओं ने शहर में कई जगह हल्ला किया था। जिसके चलते इस वर्ष जम्मू पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आने की बात कह रही है।

    जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह का कहना है कि जैसे ही कोई हल्ला करने की कोशिश करे तो उसे पकड़ लिया जाए। युवा वर्ग आराम से नए वर्ष का स्वागत करे, लेकिन वाहनों पर रेस लगाने और हुड़दंग मचाने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा।

    किसी को भी अपनी और दूसरे की जान से खेलने का हक नहीं है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी जम्मू पुलिस को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने को कहा है।

    एल्कोमीटर लेकर तैनात होंगे पुलिस कर्मी

    शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दंग करने वालों को कार्रवाई करने के लिए पुलिस कर्मियों को एल्कोमीटर दिए जाएंगे। यानि शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने वाले युवाओं पर नया साल भारी भी पड़ सकता है। शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर सुरक्षा बलों की विशेष निगरानी होगी।

    आतंकी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अभी से नाकों पर सख्ती शुरू की जा चुकी है। जम्मू पुलिस ने अभिभावकों से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील की हैं।

    देर रात तक तैनात होंगे ट्रैफिक पुलिस कर्मी

    एसएसपी ट्रैफिक फैजल कुरैशी का कहना है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी देर रात तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। नव वर्ष पर ट्रैफिक पुलिस का विशेष दस्ता तैनात होगा।

    वर्ष पर शहर के होटलों, रेस्तरां आदि में समारोहों का आयोजन हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने जिन जगहों पर नव वर्ष मनाने के लिए आने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करेंगे। अगर किसी ने वाहन को सड़क किनारे या अवैध पार्किंग स्थल पर खड़ा किया तो वाहन जब्त कर लिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'यह वही सरकार है, जिसने लोगों को मुफ्त...', 1.27 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द करने पर CM उमर पर भड़कीं इल्तिजा मुफ्ती