Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sopore Encounter: मुठभेड़ में एक जवान बलिदान, रातभर चली फायरिंग; सर्च ऑपरेशन जारी

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 05:00 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। जवान जालूरा गुज्जरपति में एक ठिकाने पर आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में घायल हो गया था और मुठभेड़ स्थल से बाहर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों को मार गिराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    सोपोर मुठभेड़ में एक जवान बलिदान। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में गत रविवार से जारी एक आतंकरोधी अभियान में सोमवार को एक सैन्यकर्मी गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर,तलाशी अभियान चला रखा है। आतंकरोधी अभियान में ड्रोन और खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिदानी जवान का नाम पनगाला कार्तिक है। वीर बलिदानी का पार्थिव शरीर मंगलवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उसके परिजनों के पास भेजा जाएगा। चिनार कोर कमांडर व अन्य वरिष्ठ सैन्याधिकारियों ने वीर बलिदानी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

    संबधित अधिकारियों ने सोपोर में जारी आतंकरोधी अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि गत रविवार को सुरक्षाबलों ने एक विशेष सूचना के आधार पर गुज्जरपट्टी जलूरा में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों को पता चला था कि गुज्जरपट्टी में एक जगह विशेष पर तीन से चार आतंकी हैं।

    आतंकियों ने कर दिया हमला

    इनमें एक स्थानीय आतंकी है। सुरक्षाबलों ने गुज्जरपट्टी में जल्द ही आतंकियों के ठिकाने का पता लगा लिया। सुरक्षाबलों ने जैसे ही ठिकाने में तलाशी शुरू की, वहीं निकट कहीं छिपे आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया।

    बताया जा रहा है कि आतंकियों को कथित तौर पर सुरक्षाबलों के अभियान की पहले ही भनक लग गई थी और उन्हाेंने समय रहते अपना ठिकाना छोड़ दिया था।

    जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। रविवार की रात दस बजे के करीब दोनों तरफ से गोलीबारी बंद हो गई ।सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी जारी रखी।

    बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

    आज सुबह सुरक्षाबलों ने सूर्योदय के बाद जैसे ही तलाशी अभियान शुरु करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया तो आतंकियों ने उन पर दोबारा फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक जवान ने आतंकियों को नजदीक से जाकर मार गिराने का प्रयास किया, लेकिन इस क्रम में वह सीधे उनकी फायरिंग रेंज में आकर गोली लगने से जख्मी हो गया।

    अन्य जवानों ने उसे तुरंत वहां से निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया,जहां वह अपने जख्मों की ताव न लाते हुए चल बसा। संबधित सूत्रों ने बताया कि सुबह 10 बजे के बाद से आतंकियों की तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है। उनके घेराबंदी तोड़ भागने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

    सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थाल के आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रखा है। इस इलाके में जंगल, पहाड़ और नालों के अलावा बाग भी हैं।इसके अलावा एक घनी बस्ती भी है। किसी भी नागरिक क्षति से बचने के लिए सुरक्षाबल धीरे-धीरे तलाशी लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Sopore Encounter: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर, दो दहशतगर्द घिरे; बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी