Jammu Kashmir News: कुपवाड़ा में सेना ने किया आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने से जो हथियार बरामद किए हैं उनमें आठ चाइनीज ग्रेनेड भी शामिल हैं। इसी के साथ एसॉल्ट राइफल भी बरामद हुई है।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे लोलाब (कुपवाड़ा) में सेना के जवानों ने एक आतंकी ठिकाने से रूस निर्मित यूबीजीएल समेत हथियारों का एक जखीरा बरामद किया है। आतंकी ठिकाने को नष्ट करने के बाद जवानों ने वहीं आस-पास आतंकियों के छिपे होने की आशंका के आधार पर तलाशी अभियान चला रखा है।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान मंगलवार की सुबह शुरू हुआ था और आज दोपहर बाद आतंकियों का ठिकाना मिला। उन्होंने बताया कि सेना को अपने तंत्र से पता चला था कि लोलाब में कांगुर नाला के पास आतंकियों को देखा गया है। इलाके में उनका कोई ठिकाना हो सकता है। खबर पक्की थी और उसके आधार पर अभियान शुरू किया गया। इसमें राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ पैरा कमांडो का एक दस्ता भी शामिल था।
क्या-क्या हुआ बरामद
अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर को कांगुर नाला के साथ सटे कौवुट टॉप में जवानों ने आतंकी ठिकाने का पता लगाया। जवानों ने सावधानीपूर्वक आतंकी ठिकाने की तलाशी ली। उन्हें वहां कोई आतंकी नहीं मिला, लेकिन हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला। इसमें रूस निर्मित एक यूबीजीलए, एक यूबजीएल ग्रेनेड, आठ चाइनीज ग्रेनेड, एसॉल्ट राइफल के 60 कारतूस व दो मैगजीन, एक दूरबीन और एक पाउच मिला है।
सेना के अधिकारी ने कहा कि बरामद जखीरे को अपने कब्जे में लेने के बाद जवानों ने आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया, ताकि दोबारा कोई उसका इस्तेमाल न कर सके। बरामद सामान को जिला पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके साथ ही वहीं आस-पास आतंकियों के छिपे होने की आशंका के आधार पर सेना के जवानों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।