Move to Jagran APP

Jammu Kashmir Weather: तीन दिन तक जारी रहेगा लू का प्रकोप, 31 मई तक नहीं मिलेगी लोगों को गर्मी से राहत

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने कहा कि तीन दिन तक लू का प्रकोप (Heat Wave in Jammu Kashmir) जारी रहेगा। वहीं 31 मई तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। लोग लू के चलते घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Published: Sun, 26 May 2024 07:53 AM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 07:53 AM (IST)
तीन दिन तक जारी रहेगा लू का प्रकोप (फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। दो दिन राहत देने के बाद शनिवार को दिन भर धूप निकलने से बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशान किया है। वहीं, अगले तीन दिन तक लू का प्रकोप रहेगा। इसके प्रचंड गर्मी बेहाल करेगी। साथ ही तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।

वहीं, अगर बात शुक्रवार की करे तो कई स्थानों पर बारिश होने के बाद रात का मौसम राहत भरा था। हालांकि दो दिनों के मुकाबले शनिवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से गर्मी ने पहले की तरह जलाया और झुलसाया नहीं, मगर अपना पूरा अहसास कराया।

दो दिन लोगों को मिली गर्मी से राहत

वीरवार और शुक्रवार को लगातार शाम के समय आसमान में छाए बादलों ने बरस कर गर्मी से बेहाल लोगों को खासी राहत दी। पिछली दो रातों को लोग बिना एसी व कूलर चलाए सुकून की नींद ले पाए। लोग शनिवार को भी राहत मिल जाने की कामना कर रहे थे, मगर ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: Mehbooba Mufti: समर्थकों के हिरासत में लेने पर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा- अगर मेरे संसद जाने से इतना डरते हैं तो...

31 मई तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 31 मई तक मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना से इंकार किया है। प्रदेश में इस महीने के अंत तक गर्मी और बढ़ने की संभावना का अनुमान है। अगले तीन दिन तक लू जारी रहेगी। आम तौर पर मौसम शुष्क रहेगा।

29 से 31 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे। जम्मू संभाग के मैदानी इलाके में गर्मी की लहर जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: Anantnag Lok Sabha Election 2024: पुंछ में मतदान केंद्र पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत चार घायल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.