Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anantnag Lok Sabha Election 2024: पुंछ में मतदान केंद्र पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत चार घायल

    Updated: Sat, 25 May 2024 06:07 PM (IST)

    आज कश्मीर संभाग की अंतिम सीट अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच पुंछ के शाहपुर मतदान केंद्र पर दो गुटों के बीच तगड़ी भिड़ंत हो गई। इस झड़प में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पुंछ के जिला अस्पताल भिजवाया गया है। यह झड़प पोलिंग बूथ पर करीब दोपहर साढ़े बारह बजे हुई।

    Hero Image
    पुंछ में मतदान केंद्र पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प

    एएनआई, श्रीनगर। Anantnag Rajouri Lok Sabha Election: कश्मीर संभाग की अनंतनाग-राजौरी सीट पर आज मतदान हो रहा है। इसी कढ़ी में आज दोपहर पांच बजे पुंछ जिला के शाहपुर मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मतदान केंद्र शाहपुर में किसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान चार लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए पुंछ के जिला अस्पताल ले जाया गया। 

    ये लोग हुए घायल

    घायलों की पहचान जहूर दीन (40) पुत्र मोहम्मद शरीफ, शहजाद अहमद (20) पुत्र मोहम्मद यूसुफ, कुमारी सलीमा बी (18) पत्नी शहजाद अहमद और मोहम्मद असलम (22) पुत्र मोहम्मद शरीफ सभी निवासी शाहपुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: अनंतनाग-राजौरी सीट पर बंपर मतदान की उम्मीद, महज चार घंटे में ही टूट गया 2019 का मतदान रिकॉर्ड

    पुंछ के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय ने एक्स पर कहा कि विवाद को समय रहते रोक दिया गया और मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मतदान किसी भी समय बाधित नहीं हुआ और सुचारू रूप से चला।

    कश्मीर की अंतिम सीट पर हो रहा मतदान

    बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पांच लोकसभा सीटें हैं। पिछले पांच चरणों में जम्मू-कश्मीर संभाग की दो-दो सीटों पर चुनाव हो गया है। आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कश्मीर संभाग की तीसरी सीट अनंतनाग -राजौरी सीट पर चुनाव हो रहा है। ऐसे में मतदान के दौरान आज दोपहर यह घटना घटी। दोनों गुटों में झगड़ा किसी बात को लेकर हुआ। इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। 

    यह भी पढ़ें- Mehbooba Mufti: समर्थकों के हिरासत में लेने पर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा- अगर मेरे संसद जाने से इतना डरते हैं तो...