Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलमर्ग फैशन शो विवाद: 'रमजान में ही नहीं, किसी भी दिन ऐसा शो नहीं होना चाहिए', CM उमर ने दिए जांच के आदेश

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 10:43 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुलमर्ग फैशन शो को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि कई विधायकों में नाराजगी सही है। हमने जांच के आदेश दिए हैं ताकि तथ्य सामने आएं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि उमर अब्दुल्ला झूठ बोल रहे हैं।

    Hero Image
    सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- गुलमर्ग फैशन शो में सरकार की कोई भूमिका नहीं।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। गुलमर्ग में फैशन शो के मुद्दे पर उपजे विवाद पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। इस फैशन शो के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली गई। यह पूरी तरह से निजी समारोह था फिर भी हमने जांच के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें कानून का उल्लंघन हुआ होगा तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कि रमजान के महीने में ही नहीं बल्कि ऐसे शो साल के किसी भी महीने में करने की इजाजत नहीं देगी। कश्मीर के गुलमर्ग में सात मार्च को हुए फैशन शो का मुद्दा पीडीपी विधायकों ने उठाते हुए इस मामले की जांच करवाने की मांग की।

    लोगों की भावनाओं को पहुंची ठेस

    पीडीपी विधायकों व नेकां के कुछ विधायकों ने कहा कि शो की इजाजत देने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। जवाब में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गुलमर्ग में फैशन शो में कई विधायकों में नाराजगी सही है। हमने जांच के आदेश दिए हैं ताकि तथ्य सामने आएं।

    प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि एक प्राइवेट पार्टी ने चार दिन का शो एक प्राइवेट होटल में किया। सात मार्च को फैशन शो आयोजित किया गया। कुछ ऐसी बातें है कि जिससे लोगों के जज्बात को ठेस पहुंची है। लोग गलत नहीं हैं। फैशन शो करवाने वालों को अपनी अक्ल का इस्तेमाल करना चाहिए था।

    शो करवाने वालों ने जज्बात के बारे में सोचा नहीं। रमजान महीने में ही नहीं, बल्कि साल में किसी भी दिन ऐसा शो नहीं होना चाहिए। इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। इसमें सरकारी अधिकारी भी शामिल नहीं थे।

    प्राइवेट पार्टी ने कोई अनुमति नहीं ली। फिर भी अगर कानून का उल्लंघन हुआ होगा तो सख्त कार्रवाई होगी। मामला जांच के लिए पुलिस को सौंपा गया है।

    सुनील शर्मा ने उमर सरकार पर साधा निशाना

    वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने उमर अब्दुल्ला की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि गुलमर्ग में फैशन शो के मामले में मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने विधानसभा के बाहर पत्रकारों के बातचीत करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला सदन के अंदर और सदन के बाहर झूठ बोल रहे हैं।

    यह कैसे संभव है कि इतना बड़ा कार्यक्रम आपके रिश्तेदारों के होटल में हो गया और आपको कोई पता नहीं था। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला इस कार्यक्रम से दूरी बना रहे हैं क्योंकि यह एक मुद्दा बन गया है।

    जब यह मुद्दा उठा तो मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए। मुख्यमंत्री को सच कबूल करना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक्साइज विभाग में इसके लिए छोटी अवधि का लाइसेंस दिया था।

    यह भी पढ़ें- बर्फ पर बिकनी में रैंप वॉक..., रमजान में गुलमर्ग फैशन शो पर क्यों मचा बवाल? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल