श्रीनगर में पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग, पुलिसकर्मी घायल; हार्ट अटैक से एसपीओ की मौत
श्रीनगर के पंथाचौक में पूर्व विधायक के आवास पर गोली चलने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। राइफल साफ करते समय दुर्घटनावश गोली चल गई थी। वहीं बडगाम में नमाज पढ़ते हुए एक एसपीओ की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक एसपीओ उत्तरी कश्मीर का रहने वाला था और पुलिस लाइन में चालक के पद पर तैनात था।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। ग्रीष्मकालीन राजधानी के पंथाचौक में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक पूर्व विधायक के आवास पर गोली चली। इसमें एक पुलिस हेडकांस्टेबल घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य घटना में एक पुलिस एसपीओ नमाज अदा करते हुए हृदयाघात से दम तोड़ गया।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री मोहम्मद अशरफ मीर के पंथाचौक निवास पर तैनात पुलिस हैडकांस्टेबल मेहराजुद्दीन आज अपनी राइफल साफ कर रहा था। इसी दौरान अचानक उससे राइफल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई।
गोली उसकी टांग में लगी। गोली की आवाज से वहां सनसनी फैल गई। पूर्व विधायक के निवास पर गोली चली थी,इसलिए लोगों को लगा कि आतंकी हमला हो गया। गोली की आवाज सुनकर आस पास मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।
जब असलियत पता चली तो स्थिति सामान्य हुई । घायल हैडकांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जाती है।
इसी दौरान जिला बडगाम से मिली एक अन्य सूचना के मुताबिक, आज दोपहर को जिला पुलिस लाइन में नमाज ए जुम्मा अदा करते हुए एक पुलिस एसपीओ अचेत होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत उठाया और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। डाक्टरों के मुताबिक, उसे हृदयाघात हुआ था।
उसकी पहचान मोहम्मद शफीक के रूप में हुई है और वह बतौर चालक तैनात था। वह उत्तरी कश्मीर मे दीवर लोलाब कुपवाड़ा का रहने वालाहै। आवश्यक कानूनी औपचारिकताओ के बाद उसका पार्थिव शरीर उसके स्वजनों के हवाले कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।