Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, अजमेर शरीफ पहुंच चढ़ाई चादर; बोले- हम नफरत फैलाने वालों के साथ नहीं

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 06:38 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि पूर्व सीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं। राजस्थान के अजमेर दरगाह शरीफ जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार से नील गाय टकरा गई।

    Hero Image
    फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की एक कार शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार गाय से टकरा गई।

    पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष दिल्ली से अजमेर जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ न ही किसी की जान गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फारूक अब्दुल्ला पूरी तरह सुरक्षित

    पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि भांडारेज के पास कार गाय से टकरा गई। लेकिन गनीमत है कि कोई हानि नहीं हुई। फारूक अब्दुल्ला का काफिला आगे बढ़ गया। वह पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं। वे अजमेर शरीफ दरगाह पहुंच गए हैं।

    सड़क मार्ग से अजमेर जा रहे थे पूर्व सीएम

    दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में फारूक अब्दुल्ला सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे थे। उन्हें एस्कॉर्ट कर रही कार हाईवे पर नील गाय से टकरा गई। कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए। गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। किसी की जान की हानि नहीं हुई। पूर्व सीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं।

    'अल्लाह रियासत को ठीक रखे'

    जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे ख्वाजा गरीब नवाज सूफी संत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर दुआ करने आए हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि अल्लाह उनकी रियासत को ठीक रखे, रियासत में अमन रहे, तरक्की हो, बर्फ पड़े पहाड़ों पर बर्फ की कमी है, इससे पानी की कमी हो जाएगी। मुल्क में भी अमन रहने की दुआ करता हूं। फारूक अब्दुल्ला ने यहां मखमली चादर और पुष्प पेश किए।

    'NC-BJP एक नहीं'

    जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को अचानक अजमेर पहुंचे। यहां दरगाह में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और और नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते। वो नफरत फैलाते हैं हम उनके साथ नहीं जा सकते।

    बेटे उमर के बयान पर क्या बोले फारूक

    गौरतलब है कि अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर में टनल के उद्घाटन समारोह में फारूक अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की खूब तारीफ की और मोदी की तारीफ करते हुए देश व जम्मू कश्मीर को विकास और शांति के राह पर अग्रसर बताया था। इसके उलट फारूक अब्दुल्ला ने उसे नकार दिया।

    सैफी अली खान पर हुए हमले पर क्या बोले

    फारूख अब्दुल्ला ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला होने के मुद्दे को गंभीर नहीं माना। उन्होंने कहा कि ऐसे हमले होते रहते हैं। कोई बड़ी बात नहीं है। दिल्ली चुनाव पर पूछे गए सवाल पर कहा कि चुनाव आते हैं और हो जाते हैं। गौरतलब है कि अब्दुल्ला इंडिया गठबंधन में शामिल थे। अब जब गठबंधन ही नहीं रहा तो उनके सुर भी बदल गए। राजौरी में मौतों को लेकर कहा कि वहां वायरस होने की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जम्मू के नए रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य किया गया तेज, इस महीने से शुरू हो जाएंगी ट्रेनें